CBI RAID: रेलवे इंजीनियर पर सीबीआई की रेड, 1.38 करोड़ रुपये का कैश बरामद।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 07 दिसम्बर 2022: उत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता अरुण कुमार मित्तल को एक ठेकेदार से घुस लेने के संबंध में हिरासत में लिया गया गया, जिसके पश्चात सीबीआई ने उसके ठिकानों पर रेड डालते हुये 1.38 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है। इसके अतिरिक्त सोने के गहने एवं कागजात भी प्राप्त किए है। आरोप है कि चारबाग, लखनऊ में परियोजना के कार्य हेतु लगी एक फर्म के बिल पास करने के लिए घुस माँगा गया था। जिसकी पड़ताल के बाद यह कार्यवाही की गई।  

ठेकेदार से घुस लेने का आरोप

सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को  बताया कि लखनऊ में नियुक्त उत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता अरुण कुमार मित्तल को एक ठेकेदार से घुस लेने के मामले में हिरासत में लिया गया था। जिसके पश्चात  सीबीआई ने उसके ठिकानों की पड़ताल की।  जिसमें उसके और उसके परिवार के लोगों के बैंक खातों में प्राप्त हुये 1.13 करोड़ रुपये के अतिरिक्त 1.38 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। अधिकारियों के अनुसार कुल 1.38 करोड़ रुपये में से, 38 लाख उसको हिरासत में लेने के तुरंत बाद पड़ताल के समय बरामद किए गए.जिसके पश्चात बाद सीबीआई ने उसके ठिकानों की पड़ताल की, जिनसे एक करोड़ रुपये की और नगद धनराशि बरामद हुई। अधिकारियों ने  बताया कि बैंक खातों में जमा अधिकतर रुपया नगद जमा किया गया था।

11 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद

उधर सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि, करीब 11 लाख रुपये के सोने के  गहने, रेलवे विक्रेताओं/ठेकेदारों के अतिरिक्त अनेक पार्टियों से कथित रूप से संबंधित अनेक संपत्ति और मौद्रिक/भौतिक लेनदेन से संबंधित कागजातों की भी जानकारी हाथ लगी है। बता दें कि सीबीआई ने उप मुख्य अभियंता अरुण कुमार मित्तल को चारबाग, लखनऊ में परियोजना के काम में लगी एक फर्म के बिल पास करने हेतु उस ठेकेदार से घुस मांगने के मामले में 1 दिसंबर को हिरासत में लिया था।