लखनऊ 07 दिसम्बर 2022: परिवहन निगम में सफ़र करने वाले 16 लाख यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब पाकेट में रुपया न होने पर वह डिजीटल भुगतान कर सकते है। यह सुविधा प्रदेश के बसों में प्रारंभ कर दी गयी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह सुचना दी। अधिकारियों के साथ वार्ता में उनको अवगत कराया गया कि यह सुविधा समस्त बसों में प्रारंभ हो गई है।
डिजिटल तरीके से टिकट पेमेंट लेने के लिए क्यूआर कोड आधारित यूपीआई से टिकट लेने की सुविधा प्रदान कराई गई है। इसके द्वारा यात्री किसी भी यूपीआई एप-पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, भीम एप आदि से परिवहन निगम की बसों में टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इससे प्रक्रिया में सुधार भी आएगा। दयाशंकर सिंह ने कहा कि, इस प्रक्रिया हेतु परिवहन निगम की समस्त बसों में एंड्रॉयड युक्त आधुनिक टिकटिंग मशीन कंडक्टरों को उपलब्ध करा दी गई हैं। इन टिकटिंग मशीनों में यूपीआई विकल्प उपलब्ध है, जिसका उपयोग करने पर टिकटिंग मशीन की स्क्रीन पर एक डायनामिक क्यूआर कोड डिस्प्ले होता है। यात्री अपने मोबाइल फोन की पेमेंट एप से स्कैच कर पेमेंट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम द्वारा इस प्रक्रिया का सफलतापूर्वक पायलेट टेस्ट करने के पश्चात पूरे प्रदेश की परिवहन निगम की बसों में यह सुविधा शुरु की जा रही है ।
11 हजार से अधिक बसों में शुरु
यह प्रक्रिया प्रदेश के 11 हजार से अधिक बसों में शुरु होंगी। इस सुविधा के शुरु होने पर परिवहन निगम की बसों के कंडक्टरों को भी यूपीआई का उपयोग करने हेतु बढावा दिया जायेगा । इसके द्वारा परिवहन निगम के हर इलाके के टाप-3 यूपीआई से किराया प्राप्त करने वाले कंडक्टरों को विशेष पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रोत्साहन स्कीम आने वाले 15 दिन में परिवहन निगम की बसों में शुरु की जायेगी। परिवहन निगम की इस कोशिश से डिजीटल पेमेंट की दिशा में विशेष प्रभाव पड़ेगा एवं यात्रियों को भी खुले पैसों की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।