घर में रहते हुए रूपये कमाने का भरोसा देकर 7.43 लाख की ठगी, ऑनलाइन कंपनी का कार्य पूर्ण करने पर इनाम का झांसा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 8 जनवरी 2023: राजधानी के एक युवक से ठगों ने घर में रहते हुए रुपये कमाने का भरोसा देकर 7.43 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने कंपनी का कार्य पूर्ण होने पर इनाम भी देने को कहा था। विभूतिखण्ड पुलिस केस लिखकर कर छानबीन कर रही है।

टेलीग्राफ एप से उपलब्ध कराया था 

विभूतिखण्ड के रहने वाले विपुल कुमार शाही के अनुसार, बुधवार को टेलीग्राम एप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ कि, घर  में रहते हुए ऑनलाइन कार्य पूर्ण कर रुपये प्राप्त कर सकते हैं। मैसेज में उपलब्ध कराये गये लिंक पर क्लिक करने पर कंपनी के कार्य का एक काम सौपां गया। कार्य पूर्ण होने पर 11 हजार रुपये इनाम के तौर पर खाते में प्राप्त हुए।

इसके पश्चात 11 हजार रुपये जमा करने पर 5 टास्क दिए जाने की बात बतायी गई। बात मानने पर एक यूपीआईआईडी उपलब्ध करायी गई, जिसमें 11 हजार रुपये जमा कर दिए। टास्क पूर्ण होने पर खाते में 18 हजार रुपये भी प्राप्त किये। इसके पश्चात 32 हजार रुपये जमा करके कार्य पूर्ण करने पर खाते में 38 हजार रुपये और प्राप्त हुए।

इसके पश्चात तीसरा टास्क पूर्ण करने हेतु 7.43 लाख रुपये जमा करवाये गए। रुपये भेजने के पश्चात उन्हें न तो कोई कार्य उपलब्ध कराया गया एवं न ही उनके खाते में कोई रूपये भेजे गये। रुपये वापस करने हेतु कहने पर ठग 5 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने को कह रहे हैं। इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड राम सिंह के अनुसार, लिखित शिकायत पर बीते गुरुवार को केस दर्ज कर लिया गया है।