लखनऊ 3 नवंबर 2021: साइबर जालसाजों का जाल लखनऊ में फैलता जा रहा है। जालसाज लगातार किसी न किसी को निशाना बना रहे है। अभी तीन लोगों के खाते में सेंध लगाते हुए 77 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने गोमती नगर विस्तार और नाका कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
खाते से 32,100 रुपये निकाले:
प्रमोद कुमार शुक्ला खरगापुर, गोमती नगर विस्तार में रहते हैं। उनका बचत खाता इंडसइंड बैंक में है। कुछ दिन पहले उनके पास खाते से 32,100 रुपये निकलने का मेसेज आया। बैंक में शिकायत करने पर पता चला कि रुपये उनके खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए हैं। प्रमोद ने गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है।
डेबिट कार्ड से 25 हजार रूपये उड़ा लिए:
खरगापुर के ही डॉ. मनीष कुमार सिंह का बचत खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की विनीतखंड, गोमती नगर शाखा में है। कुछ दिन पहले उनका डेबिट कार्ड रामआसरे पुरवा, गोमती नगर विस्तार में कहीं गिरकर गया था। इसके बाद जालसाज ने खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। मेसेज देख डॉ. मनीष को ठगी का पता चला तो उन्होंने गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
ब्लड कैंसर मरीज को भी नहीं छोड़ा:
नाका निवासी राजीव कुमार राय को ब्लड कैंसर हैं। उनका इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा है। राजीव के अनुसार करीब तीन हफ्ते पहले वे पीजीआई में भर्ती होकर इलाज करवा रहे थे। तभी मोबाइल पर खाते से 20 हजार रुपये कटने के दो मेसेज आए। आशंका है कि जालसाजों ने उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से रुपये निकाले हैं। अस्पताल से लौटने के बाद उन्होंने नाका कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कैसे बचे साइबर जालसाजों से:
साइबर जालसाल लगातार अपना तरीका बदलते रहते है, इनसे बचना बहुत मुश्किल पर अगर आप सावधानी बरते तो इनसे बहुत आसानी से बचा जा सकता है। नीचे दिए बातों को ध्यान में रखे।
- कभी भी किसी अनजान के साथ बैंक, एटीएम या क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करे चाहे वो बैंक कर्मचारी ही क्यों ने हो, OTP को तो बिलकुल भी किसी को न बताये।
- जो भी मैसेज आपके मोबाइल आते है उन्हें ध्यान से पढ़े।
- मोबाइल नंबर खाते से लिंक करा कर रखे।
- अनजान पेमेंट लिंक में अपना बैंक डिटेल ने डाले।
- किसी भी लालच में आकर अपना OTP न बताये।
- ऑनलाइन लेनदेन हमेशा भरोसे मंद वेबसाइट से ही करे।
- ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहे और ध्यान से पढकर आगे बढ़े।
- जल्दीबाजी में ऑनलाइन लेनदेन न करे।
- मार्केट रेट से बहुत सस्ता सामान को ऑनलाइन न ख़रीदे।
- अगर आप का एटीएम या क्रेडिट कार्ड खो जाये तो तुरंत बंद करा दे।
- अगर फिर भी आप के साथ कोई फ्रॉड हो जाता है इसकी सूचना तुरंत बैंक और पुलिस को दे।