लखनऊ में जारी है डेंगू का कहर, लगातार बढ़ रहे है डेंगू मरीज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ (Lucknow) में डेंगू (Dengue) का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सभी इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को डेंगू के 31 मरीज मिले हैं, ये मरीज इंदिरानगर, एनके रोड, अलीगंज, आलमबाग, तुडियागंज, सिल्वर जुबली, फैजुल्लागंज और तेलीबाग आदि क्षेत्रों के हैं और इन्हें अस्तपालों में भर्ती कराया गया है।

अस्पतालों में बढ़ाये गए 200 बेड:

मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कई अस्पतालों में करीब 200 बेड बढ़ाए हैं। बलरामपुर अस्पताल में डेंगू और बुखार के मरीजों के लिए 28 बेड रिजर्व रखे गए हैं। वहीं शनिवार को ही 100 बेड बढ़ाए गए हैं। सिविल अस्पताल में 30 बेड बढ़ाए गए हैं और कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में डेंगू के मरीजों के लिए बनाए गए 27 बेड को बढ़ाकर 70 बेड कर दिए गए हैं, वहीं महानगर के बीआरडी अस्पताल में 20 बेड, टीबी अस्पताल ठाकुरगंज में 14 बेड और रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम में डेंगू व बुखार के मरीजों के लिए 12 बेड आरक्षित किए गए हैं।

सीएमओ ने किया दौरा:

लखनऊ डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने शनिवार को बलरामपुर अस्पताल का दौर किया और वह डेंगू व फीवर वार्ड में गए। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और इलाज और दवाइयों के बारे में निर्देश दिया।

लगातार बढ़ रही है प्लेटलेट्स की मांग:

अपने लखनऊ शहर में डेंगू का डंक तेज होता जा रहा है। इसके चलते मरीजों की संख्या बढ़ी है वहीं, अक्तूबर में प्लेटलेट्स की मांग में  तीन गुना तक की वृद्धि हो गई है। सरकारी से लेकर निजी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स व सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) के लिए कतारें लगी हुई हैं। अब रोज करीब 400 यूनिट से ज्यादा प्लेटलेटस की मांग आ रही है।

ब्लड बैंक प्रभारियों का कहना है कि अभी तक खून का स्टॉक ठीक है, अगर ऐसे ही मामले आते रहे तो आने वाले कुछ दिनों में दिक्कत बढ़ सकती है।