Scholarship Scam: ईडी को छात्रवृति घपले में कालेज से संबंधित 2 ट्रस्टों के बारे में मिली जानकारी, विगत 5 सालों के दौरान खातों से हुए लेन-देन का विवरण तलब

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 28 फरवरी 2023: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को छात्रवृत्ति घपले में कालेज से संबंधित 2 ट्रस्टों के बारे में जानकारी मिली है। जिनके घपले में  रहे रोल के सबूत एकत्र करने प्रारंभ कर दिए हैं।

ईडी ने इस सम्बन्ध में बैंकों को पत्र भेज कर दोनों ट्रस्ट के साथ कालेज के संचालकों के राष्ट्रीयकृत एवं प्राईवेट बैंकों के विगत 5 सालों के दौरान 50 से अधिक खातों से हुए लेन-देन का विवरण माँगा है। 

जानकारी के अनुसार, छात्रवृत्ति घपले की जांच में ऑरेगॉन एजूकेशनल सोसाइटी के द्वारा लखनऊ के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का संचालन किया जा रहा है, एवं एसएस एजूकेशनल ट्रस्ट लखनऊ के एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट का संचालन कर रहा है।

इसी प्रकार डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशन एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, फार्मेसी कॉलेज, स्कूल ऑफ एजूकेशन बीटीसी संचालित किया जा रहा है। इन सभी के बैंक खातों में हुए लेन-देन का विवरण ईडी ने माँगा है ।

24 से अधिक बैंक खाताें की मांगी सूचना

डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ग्रुप द्वारा संचालित 24 से अधिक बैंक खाताें का विवरण ईडी के अफसरों ने माँगा है। जिसके अंतर्गत भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के 6 से अधिक खातों एवं हरदोई के जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी के 3 खातों, एसएस इंस्टीटयृट ऑफ मैनेजमेंट के 12 खातों, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 5 खातों, हाइजिया ग्रुप के 4 खातों का विवरण माँगा गया है।

इस सम्बन्ध में आईसीआईसीआई, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आर्यावर्त बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र इत्यादि  बैंकों को ईडी ने पत्र भेजा है।

ये भी पढ़े

कानपुर, प्रयागराज एवं लखनऊ में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना, 22 हजार 595 लोगों की हुई मृत्यु।

 

टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ प्रदेश के 150 आईटीआई को अपग्रेड करने हेतु एमओए किये गये साइन

 

Lucknow Samachar: यूपी रोडवेज को मई माह में मिलेगा 760 बसों का काफिला, लेटर ऑफ इंटेंट जारी।