लखनऊ के दि‍वाली मेले में आठ सौ छोटे दुकानदारों को बिना शुल्क मिलेगा दुकानें

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

गोमती तट के झूलेलाल वाटिका में होने वाले दीपावली मेले का आयोजन होने जा रहा है। दीपावली मेला 28 अक्टूबर से तीन नवंबर तक चलेगा। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि आठ सौ स्ट्रीट वेंडर्स को निशुल्क दुकानें दी जाएंगी। इसी तरह 80 स्टाल ओडीओपी और एमएसएमआई समूह को  भी निशुल्क आवंटित होगी।

दुकानों की कीमत सौ रुपये वर्ग फीट:

एक सप्ताह के लिए आवंटित होने वाली इन दुकानों की कीमत सौ रुपये वर्ग फीट रखी गई है। दुकानों को पाने के लिए आवेदन गोमती नगर हुसडिय़ा चौराहे पर नगर निगम के जोन 4 के जोनल अधिकारी के पास करना होगा। दुकानदारों को बिजली स्वम खर्च वहन करना होगा।

क्या खास होगा इस मेले में:

मेले को खास बनाने के लिए देश के नामचीन कलाकारों को बुलाने की तैयारी है। इसमे चीन के गायिका और गायक भी हैं। इस के साथ यहां लेजर शो से कोई भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन को देख सकेंगे। इसी के साथ ही हर दिन के हिसाब से सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। शहर के नामी स्ट्रीट फूड भी मेले में दिखाई देंगे। मेले में बच्चों का आकर्षण बढ़ाने के लिए तमाम तरह के झूले भी लगाए जाएंगे।