Fraud: सेना में नौकरी दिलाने वाला नकली कैप्टन को हिरासत में लिया।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 23 दिसम्बर 2022: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वाले नकली कैप्टन को एसटीएफ ने बुधवार को पीजीआई क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है। दो युवकों को नायक पद पर भर्ती कराने का भरोसा देकर आरोपी ने 4.40 लाख रुपये ठग लिए थे। आरोपी के सम्बन्ध में आर्मी इंटेलिजेंस ने एसटीएफ को सतर्क किया था।

प्रभारी निरीक्षक हेमंत भूषण के अनुसार, सुल्तानपुर के रहने वाले अंकित मिश्रा उर्फ आशीष को हिरासत में लिया गया है। इसके पास से तीन युवकों के शैक्षिक अभिलेख, 2 जाली नियुक्ति पत्र, कार  एवं दरोगा की पोशाक में  बनाया गया जाली पहचान पत्र प्राप्त हुआ  है।

 जाँच में आरोपी ने कबूला कि रिक्रूटमेंट कार्यालयों के बाहर कैप्टन की पोशाक पहन कर घूमता था और युवकों को लालच देकर भ्रमित करता था। अंकित ने एटा के राहुल एवं संतकबीर नगर के बलिराम से रूपये वसूले थे। बुधवार को दोनों युवकों को नियुक्ति पत्र देने हेतु बुलाया था।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, अंकित ने दरोगा का भी जाली पहचान पत्र बनवा रखा था। इसका प्रयोग  टोल टैक्स से बचने एवं दबंगई दिखाने हेतु करता था।