लखनऊ 24 दिसम्बर 2022: कोरोना के नए वैरिएंट के कारण राजधानी के सरकारी हास्पिटलों व चिकित्सा संस्थानों ने अलर्ट रहना प्रारंभ कर दिया है। अब यहाँ बिना मास्क के आने वाले मरीजों-तीमारदारों को प्रवेश नहीं मिल पायेगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।
सरकारी हास्पिटलों की ओपीडी में प्रतिदिन 3 से 4 हजार मरीज आ रहे हैं। इमरजेंसी में 80-90 मरीज भर्ती हो रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर लोकबंधु, डफरिन, झलकारीबाई, सिविल, भाऊराव देवरस व अन्य हास्पिटलों समेत केजीएमयू व लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी कर्मचारियों ने रोकना- टोकना प्रारंभ कर दिया है। पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. आर के धीमन ने बृहस्पतिवार को आदेश निकाल कर बताया कि, बिना मास्क किसी को भी संस्थान में प्रवेश नहीं करने दिया जायगा। मरीज, तीमारदार, डॉक्टर, कर्मचारी सभी को कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कोविड के लक्षण वाले मरीज व तीमारदारके परीक्षण के अतिरिक्त कोविड हेल्प डेस्क बनाने का भी निर्देश दिया है। इधर, रेलवे के हास्पिटल भी सतर्क हो गए हैं। इसके अतिरिक्त बूस्टर खुराक न लगवाने वाले रेलकर्मियों की लिस्ट बनायी जा रही है।
सैनिटाइजेशन की कार्यवाही प्रारंभ
बलरामपुरहास्पिटल के सीएमएस डॉ. जी पी गुप्ता ने कहा कि, सैनिटाइजेशन की कार्यवाही भी प्रारंभ हो गयी है। लोकबंधु के सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि, सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी को दो गज की दूरी का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
एक्टिव हुई फीवर
हास्पिटलों ने एक बार पुनः फीवर क्लीनिक को एक्टिव किया है। इसमें बुखार व कोविड के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जहां से उनका कोविड परीक्षण भी कराया जायेगा।
हवाईअड्डे पर प्रारंभ होगी थर्मल स्कैनिंग
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की तैयारी कर ली है। एक-दो दिन में यह व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। जरुरत पड़ने पर कोविड रिपोर्ट देखने का आदेश भी निकाला जा सकता है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि हवाईअड्डे पर लक्षण के अनुसार यात्री का परीक्षण होगा। विदेशों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन भी किया जा सकता है।