लखनऊ 06 दिसम्बर 2022: एलडीए ने 14 प्लाटों के जाली बैनामे के संबंध में गोमतीनगर थाने में एफआईआर के लिए तहरीर दी है। इसमें 56 लोगों के नाम है। इसमें उन लोगों को आरोपित किया गया है जिन्होंने बैनामा किया है एवं जिनके नाम बैनामा हुआ है। इन बैनामों में दो-दो गवाहों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इनकों भी तहरीर में शामिल किया गया है।
इसमें उन लोगों को आरोपित नहीं बनाया गया जिनके नाम दूसरा व तीसरा बैनामा हुआ है। गोमतीनगर थाने के निरीक्षक दिनेश मिश्र ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुई है। अभी छानबीन की जा रही है। एलडीए की गोमतीनगर योजना के विभिन्न सेक्टरों में विगत साल 22 प्लाटों के जाली बैनामों के प्रकरण का खुलासा हुआ था। इसमें से एलडीए को 14 प्लाटों का बैनामा जाली मिला।
जिसके पश्चात एलडीए ने उक्त प्रकरण में एफआईआर कराने का फैसला किया था। एलडीए ने उक्त प्रकरण की तहरीर शनिवार को गोमतीनगर थाने को उपलब्ध करा दी है। जिन लोगों ने प्लाट विक्रय किया है और जिसने पहले क्रय किया है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एक- एक प्लाट अलग-अलग लोगों को विक्रय कर दिए गये हैं। अनेक लोग इसमें मकान बनाकर रहने भी लगे हैं । लोगों को प्लाट क्रय करते वक़्त मालूम ही नहीं हुआ कि उनके प्लाट का बैनामा जाली है।
जो लोग जाली बैनामा अन्य लोगों के नाम पर कर रहे हैं उनके विरुद्ध एफआईआर हो तब जालसाजी पर लगाम लगेगी। क्योंकि ज्यादातर प्लाट क्रय करने वाले लोग अन्य जगहों के हैं। जिन्हें यह ही नही पता कि वह जो जायदाद क्रय कर रहे हैं वह उचित है अथवा जाली। बैनामा देखने के पश्चात लोग संपत्ति क्रय कर लेते हैं और फंस जाते हैं। इस प्रकरण में भी यही हुआ है। जिन 56 लोगों के विरुद्ध एफआईआर हेतु तहरीर दी गयी है उनमें भी अनेक लोगों के बेगुनाह होने की बात कही जा रही है।