लखनऊ 06 दिसम्बर 2022: यूपी के 71 शहरों में जीएसटी की 248 टीमों ने काफी छापामारी की है। जानकारी के अनुसार 100 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई है। लगभग 50 करोड़ मूल्य का सामान भिन्न भिन्न शहरों से कुर्क हुआ है। क्योंकि व्यापारी वहां पर सम्बंधित कागजात उपलब्ध नहीं करा पाये। हालाँकि लगभग ढाई करोड़ रुपए व्यापारियों से उसी जगह जमा कराए गए हैं।
अभी ये छापामारी का सिलसिला 15 दिसंबर तक चलेगा, मगर प्रारंभ में ही अच्छी सफलता हाथ लगी है। इस छापामारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय के अफसर शामिल रहे।
लखनऊ में नादरगंज एवं अमीनाबाद में रेड
राज्य कर विभाग को बराबर संकेत प्राप्त हो रहे थे कि कई व्यापारी बिना बिल के सामानों को बेच रहे हैं । इस प्रकार काफी उच्च स्तर पर कर की चोरी की जा रही है । इसके संबंध में राज्य कर विभाग की 248 टीमों ने भिन्न-भिन्न जनपदों एक साथ रेड डाली।
राज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस के अनुसार, इटावा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर एवं रामपुर के अतिरिक्त यूपी के 71 जनपदों में छापेमारी चली है। इन जनपदों में चुनाव की आचार संहिता लगी थी। इस कारण यहां पर कार्यवाही नही की जा सकी।
लकड़ी, फर्नीचर, स्क्रैप, परचून, घी, तेल, हार्डवेयर, बिल्डिंग मैटेरियल, आयरन, स्टील, मेंथा, होटल इत्यादि का व्यापार करने वाले व्यापारियों द्वारा उच्च स्तर पर जीएसटी की चोरी की जा रही है। इसमें जाली इन्वाइस बनाकर कर चोरी प्राप्त हुई है । लखनऊ में नादरगंज और अमीनाबाद में रेड डाली गयी है।
वाराणसी में जीएसटी की टीम ने एक साथ 14 फर्मों पर डाली छापा
वाराणसी मेंजीएसटी की 3 टीम 3 स्थानों पर भिन्न-भिन्न रेड डाली। सीतापुर जनपद में भी एक होटल सहित 6 जगहों में रेड डाली गयी। एकाएक हुई छापेमारी से व्यापारी अपनी दुकाने बंद करके गायब हो गये। मथुरा में जीएसटी विभाग ने एक साथ 14 फर्मों पर रेड डाली की।इस कार्य हेतु तीन टीमें बनाकर उन्हें भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी थी।
ताज इंटरनेशनल पर भी जीएसटी विभाग द्वारा कर चोरी के संबंध में छापेमारी की गयी है। ताज इंटरनेशनल पर जूते के चमड़े और फोम का व्यापार होता है।जीएसटी चोरी की टीम को जानकारी प्राप्त हुई थी । शकील अहमद ताज इंटरनेशनल के मालिक हैं। वाराणसी में भी जीएसटी टीम की धमाकेदार रेड से व्यापारियों में तहलका मच गया। वाराणसी मेंजीएसटी की 3 टीम 3 स्थानों पर भिन्न-भिन्न रेड डाली।
चंदौली, अयोध्या, रायबरेली में भी सामान कुर्क, की जा रही कागजातों की जाँच
चंदौली में हार्डवेयर शोरूम पर रेड पड़ी । यहां स्टॉक, दस्तावेजों की पड़ताल लगभग 4 घंटे तक हुई। अयोध्या में सोना ट्रेडर्स पर जीएसटी टीम की रेड पड़ी। फतेहगंज दालमंडी में सोना ट्रेडर्स हैं। सिस्टर कंसर्न आईजी ट्रेडर्स पर भी रेड डाली गयी। जीएसटी टीम ने कागजातों को कुर्क किया है। रायबरेली में जीएसटी विभाग की रेड के पश्चात अनेक व्यापारियों ने अपने व्यवसायों पर ताले डाल दिए।जबकि इस प्रकार के व्यापारियों की भी सूचि बनाई जा रही है।
रिटर्न डेटा पर पायी गयी चोरी
जीएसटी विभाग के एक उच्च अफसर के अनुसार, ऐसे कारोबारियों के रिटर्न से संबंधित डेटा की जाँच की गयी तो उच्च स्तर पर कर की चोरी के प्रकरण का खुलासा हुआ है। इसमें टीम सुबह से लेकर शाम तक रेड डाली रेड की जानकारी होते ही अनेक शहरों में व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गये।