लखनऊ 28 नवम्बर 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एजीएम अमित कुमार सिंह से छह लाख की जालसाजी का प्रकरण सामने आया है। जालसाज कमीशन एजेंट व पांच भाई-बहनों ने पीड़ित से मकान का 76 लाख में सौदा किया। अनुबन्ध के लिये पर 6 लाख लिए और बैनामे से पलट गए। रुपये वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, विश्वासखंड के रहने वाले अमित कुमार की तैनाती लखनऊ में है। जमीन व मकान की खोज के दौरान उनका परिचय कमीशन एजेंट सूर्य कुमार सिंह से हुआ। सूर्य कुमार ने विवेकखंड-3 में तीन मंजिल का मकान दिखाया था। इसके मालिक लक्ष्मीकांत दूसरे मकान में रहते थे। परिचय के समय लक्ष्मीकांत ने जानकारी दी कि माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है इस मकान के पांच उत्तराधिकारी हैं।
उनके अतिरिक्त दो भाई अमिताभ व देवेंद्र एवं दो बहनें संगीता व सुषमा हैं। पांचों मिलकर बैनामा करेंगे। सभी लोगों से लक्ष्मीकांत ने मोबाइल पर बातचीत कराई।सौदा 76 लाख में तय हुआ और एक लाख का चेक लक्ष्मीकांत को दिया। इसका भुगतान उनके एसबीआई के बैंक खाते में हुआ। इसके पश्चात अनुबन्ध कराया।
फिर 16 जून 2021 को विक्रय अनुबंध कराया गया। उस दिन पांच लाख रुपये का चेक लक्ष्मीकांत को दिया। एक साल के भीतर बैनामे की बात तय हुई थी, लेकिन प्रत्येक बार लक्ष्मीकांत कोई न कोई परेशानी बता देता था। एजेंट सूर्य कुमार के साथ जाकर रुपये वापस मांगे।
इस पर लक्ष्मीकांत ने कहा कि सारी रकम भाई-बहनों के बीच में बंट गई है। अब न तो रूपया वापस करेंगे और न ही बैनामा करेंगे। विरोध करने पर जान से मारने एवं झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दी। इसके पश्चात पीड़ित ने गोमतीनगर पुलिस से लिखित शिकायत की थी।