कृष्णानगर पुलिस ने आज सर्विलांस और मुखबिर की मदद से वाहन चोर गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन के कब्जे से एक स्कूटी और साइकिल को जब्त कर लिया गया है। ये लोग चोरी के वाहन का खरीद-फरोख्त भी करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त:
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में एक का नाम भानू सिंह पुत्र रवींद्र सिंह निवासी कृष्णानगर, 2 दीपक कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी आलमबाग, 3 साहिल सोनकर पुत्र नरेश सोनकर निवासी पारा, 4 वसीम पुत्र नवी अहमद निवासी आजादनगर है। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जब्त किये गए सामान:
पुलिस ने इन चोरों से एक सफ़ेद रंग की स्कूटी जिसका नंबर UP32 EF 7197 को जब्त किया है, इस के साथ एक साईकिल और 160/- रूपये नगद बरामद करने में सफलता मिली है।
पुलिस टीम का ब्यौरा:
इस कार्यवाही में कृष्णानगर थाना के श्री संतोष कुमार यादव, श्री संदीप कुमार शर्मा, श्री धीरेन्द्र कुमार, श्री पवनेश कुमार, श्री जीतेन्द्र कुमार शर्मा और श्री देवेंद्र कुमार शामिल थे।