लखनऊ में बहुत ही जल्द यूपी का पहला ड्राइव-इन थिएटर (कार में बैठकर फिल्म देखना) खुलने जा रहा रहा है। उम्मीद है की ये दीपावली-2021 से पहले शुरू हो जायेगा। लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में 200 कारों की क्षमता वाला ड्राइव-इन थिएटर स्थापित किया गया है। दिवाली से पहले 2 नवंबर 2021 से शुरू होने की उम्मीद है।
क्या होता है ड्राइव-इन थिएटर:
ड्राइव-इन थिएटर या ड्राइव-इन सिनेमा में एक बड़ी आउटडोर मूवी स्क्रीन लगी होती है जहां दर्शक अपने कार में बैठकर सिनेमा देखने का लुफ्त उड़ाते है। ड्राइव-इन थिएटर अमेरिका में बहुत पसंद किया जाता है। 1933 में पहला ड्राइव-इन थिएटर न्यू जर्सी में शुरू हुवा था। इंडिया में अभी चुनिंदा शहरों में ही ड्राइव-इन थिएटर चलाये जाते है।
200 कारों की क्षमता होगी:
सरोजनीनगर में जो ड्राइव-इन थिएटर शुरू किया जा रहा उस की झमता 200 कारों की है। यहाँ दर्शक भोजन और अन्य सुविधाओं का आनंद लेते हुए अपनी कारों में आराम से फिल्में देख सकते हैं। डिजिटल एलईडी स्क्रीन लगी होगी जो एक प्रोजेक्टर की तुलना में बेहतर क्वालिटी तस्वीर मुहैया कराती है। इसे सभी कोणों से (180-डिग्री) देखने के बाद एक जैसा ही दिखाई देता है। साउंड सिस्टम को कार के एफएम की फ्रीक्वेंसी के लिए भी ट्यून किया जाएगा और ऑडियो को वाहन के अंदर चलाया जाएगा।
यह यूपी का पहला ड्राइव-इन थिएटर होगा:
ड्राइव-इन थिएटर के मालिक 22 वर्षीय, नीतीश कांडा ने बताया की यह ना केवल शहर के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक नया अनुभव होगा, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश में पहला ड्राइव-इन थिएटर है। हमने 40 बाय 20 फीट वाली एक डिजिटल एलईडी स्क्रीन लगाई है, जो सूरज की रौशनी में भी अच्छी तरह से काम करती है। फिलहाल अभी हम शाम और रात का ही शो करेंगे।