केजीएमयू(KGMU) में ओपीडी के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

प्रदेश में लगातार कोरोना के केस कम होते जा रहे है, मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुवे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ओपीडी शुरू कर दी गयी है। पिछले एक महीने से ओपीडी सेवा बंद थी। मरीज अब ऑनलाइन ओपीडी(OPD) के लिए पंजीकरण करा सकते है।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.ors.gov.in पर जाये:

केजीएमयू(KGMU) में ओपीडी  के पंजीकरण के किये http://www.ors.gov.in/  पर जाकर अप्पोइन्ट्मनेट मेनू पर क्लिक करना है फिर स्टेट और हॉस्पिटल सलेक्ट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को वेरीफाई करते हुवे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

0522-2258880 पर फोन करके संपर्क कर सकते है:

अगर किसी को ऑनलाइन पंजीकरण में असुविधा हो रही तो 0522-2258880 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। कोविड को देखते हुवे अभी ओपीडी में सीमित संख्या रखा गया है।