लखनऊ 29 नवम्बर 2022: क्राइम ब्रांच व आलमबाग पुलिस ने सुबह घुमने वालों को लूटने वाले गैंग का खुलासा किया है। गैंग के सदस्य क्राइम ब्रांच का दरोगा बनकर औरतों एवं वृद्धों को लूट का भय दिखाते थे और आभूषण लेकर फरार हो जाते थे।
लोको वर्कशॉप के निकट से चार लुटेरे पकड़े गये हैं। गैंग सीतापुर के ज्वैलर्स के शोरूम से जेवरात लुट चुका है। इनके पास से जेवरात, मोबाइल, कार व दो मोटर साइकिल मिलीं हैं। लुटेरों ने 60 से ज्यादा घटनाएँ स्वीकार की हैं।
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के अनुसार,लुटेरों में सीतापुर के महमूदाबाद का रहने वाला तालिब अब्बास, नजर अब्बास, उमरिया का इब्राहिम जाफरी एवं सहडौल का अबुजर खान है।
ज्यादातर वृद्ध व कम पढ़े लिखे लोगों और ओरतों को शिकार बनाते थे। एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास के अनुसार, तालिब और नजर ज्वैलर्श के यहां जाते थे। आभूषण देखने के बहाने अनेक चेन-टॉप्स देखते। फिर दो-तीन जेवर चुरा लेते थे। ऐसी अनेक घटनाएँ लखनऊ में की गयीं हैं।
डीसीपी प्राची केअनुसार, नजर और तालिब दरोगा बनते थे। और कोई परिचय पत्र मांगता तो बताते कि क्राइम ब्रांच के लोग वर्दी नहीं पहनते हैं। अगर कोई परिचय पत्र दिखाने की जिद करता तो उसे धमकाते थे।