लखनऊ 20 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भर्ती के नाम पर पुनः जालसाजों ने विज्ञापन जारी किया है। जाली भर्तियों के विज्ञापन के द्वारा आवेदकों से जालसाजी का प्रयास किया जा रहा है। यूपी मेट्रो ने इस सम्बन्ध में प्रदेश भर के युवाओं को सावधान किया है। पूर्व में भी जाली अभिलेखों के द्वारा जालसाजी किये जाने का प्रकरण प्रकाश में आया था ।
यूपी मेट्रो के नाम पर यह जालसाजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-लिंक्डइन पर किया जा रहा है। विक्रम मौर्य नाम के व्यक्ति ने लिंक्डइन पर स्वयं को यूपीएमआरसीएल का मानव संसाधन प्रबंधक कहा है। लखनऊ, नोएडा, आगरा और कानपुर हेतु अनुभवी आवेदकों को भर्ती हेतु अधिसूचना डाली गयी है।
विक्रम मौर्य ने इच्छुक, योग्य आवेदकों से 26 कार्यकारी सहायक पद हेतु आवेदन जाली ईमेल- hrsupport@upmetrorailcorp.com’ पर मांगा है। यूपीएमआरसीएल की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि कंपनी भर्ती या परीक्षा परिणाम की सूचना वेबसाइट https://lmrcl.com पर देती है। कॉर्पोरेशन में भर्ती मेरिट पर ही की जाएगी। अपील की है कि सावधान रहिये एवं कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://lmrcl.com, आधिकारिक फ़ेसबुक (https://www.facebook.com/OfficialUPMetro/), ट्विटर (https://twitter.com/officialupmetro) एवं कू ऐप(https://www.kooapp.com/profile/OfficialUPMetro) हैंडल्स (जो ब्लूटिक्स के साथ सत्यापित हैं) के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार से प्राप्त सूचना पर यकीन न करें।