नगर निगम ईको ग्रीन कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 20 दिसम्बर 2022: राजधानी में प्रत्येक घर व पड़ाव स्थलों से कूड़ा लेने की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लगभग एक लाख से ज्यादा घरों से कूड़ा नहीं लिया जा रहा है। अनेकों बार नोटिस देने के पश्चात कम्पनी के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी। जिसके कारण सोमवार को नगर निगम के पर्यावरण अभियन्ता संजीव प्रधान ने प्रत्येक घर से कूड़ा लेने  वाली कम्पनी ईको ग्रीन के विरुद्ध एफआईआर कराने का निर्देश दिया। मंगलवार को एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

राजधानी के जोन 3,5, 2 तथा 6 से ईको ग्रीन कम्पनी कूड़ा नहीं ले रही है। जिसके कारण शहर में सफाई नहीं हो पा रही है। नगर निगम ईको ग्रीन कम्पनी को अनेकों बार नोटिस दे चुका है। जुर्माना भी कर चुका है। इसके पश्चात भी कम्पनी प्रत्येक घर से कूड़ा नहीं ले पा रही है। शहर के अलीगंज से लेकर ऐशबाग व आलबाग

आशियाना से लेकर अनेक अन्य क्षेत्रों में प्रत्येक घर से कूड़ा लेने की स्थिति बहुत बेकार हुई है। कम्पनी की गाड़ियां प्रत्येक घर से कूड़ा लेने ही नहीं जा रही हैं। जिसकी वजह से शहर के नागरिक बहुत परेशान हैं। विगत 3 माह से नगर निगम कम्पनी को निरंतर नोटिस दे रहा था।परन्तु कोई सुधार  नहीं  किया। जिसके कारण सोमवार को नगर निगम  के

पर्यावरण अभियन्ता संजीव प्रधान ने कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देश दिया। इसकी तहरीर भी  बन गयी है। सोमवार को ईको ग्रीन कम्पनी पर पांच लाख रुपए जुर्माना भी किया गया है। ईको ग्रीन कम्पनी की कूड़ा लेने वाली अनेकों गाड़ियां पुनः खराब हो गयी हैं। जिसके कारण भी प्रत्येक घर से कूड़ा नहीं लिया जा पा रहा है।

कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं दिया था। जिसके कारण से कम्पनी के कर्मचारी भी गाड़ियां नहीं चला रहे हैं। गाड़ियों में इंधन डलवाने तक का धन नहीं है। नगर निगम तीन दिनों से ईको ग्रीन कम्पनी की गाड़ियों को इंधन उपलब्ध करा रहा है। इसके पश्चात भी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

कम्पनी के विरुद्ध मंगलवार को एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इसके सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। कम्पनी पर पांच लाख रुपए जुर्माना भी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में इको ग्रीन के कर्मचारियों ने सोमवार को कूड़ा लिया है। कल तक समस्त स्थानों से कूड़ा लेना प्रारंभ हो जाएगा।