लखनऊ 15 जनवरी 2023: शहर में मरीजों की जिंदगी से खेलने वाले झोलाछाप चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के निशाने पर आ गए हैं। सीएमओ ऑफिस में इनकी लिस्ट बनाई है। समस्त सीएचसी इंचार्ज के द्वारा इनके नामों की लिस्ट सौंपी गई है। इन झोलाछाप डॉक्टरों पर अब विभाग कार्यवाही के विचार में हैं। समस्त झोलाछाप से उनकी डिग्री मांगी गई है। जो बिना डिग्री वाले पाए जायेंगे या दूसरी शिक्षा में उपचार करते पाए गये तो उनके संचालन पर प्रतिबन्ध लगाने के साथ ही केस लिखवाया जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड ब्वॉय, बंगाली चिकित्सकों की लगभग 200 से ज्यादा दुकानें हैं। बिना डिग्री लिए ये चिकित्सक मरीजों को भर्ती करने के साथ उनका छोटा-मोटा आपरेशन तक करते हैं। इनकी अनियमितता से विगत वर्ष 4 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसके पश्चात भी विभाग के अधिकारीयों की आँख नहीं खुली। कागजी खानापूर्ति करके प्रकरण को बंद कर दिया गया। शासन से झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही के आदेश के पश्चात स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ। सीएमओ कार्यालय ने समस्त सीएचसी इन्चार्जों से उनके क्षेत्र में आने वाले झोलाछाप चिकित्सकों की लिस्ट मांगी है। 19 सीएचसी के द्वारा लगभग 57 झोलाछाप चिकित्सकों की लिस्ट सीएमओ कार्यालय भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग इनकी छानबीन कराने के साथ इनकी डिग्री की भी छानबीन कर रहा है। सीएमओ डॉ. मनोज के अनुसार, झोलाछाप चिकित्सकों की लिस्ट प्राप्त हुई है। नया मार्गदर्शन प्राप्त होने के पश्चात इन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सीएमओ कार्यालय द्वारा लगभग 3 वर्ष पूर्व झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया था। माल, मलिहाबाद, काकोरी, बीकेटी, इंटौजा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों ने जाकर झोलाछाप की दुकाने बंद करवायीं थी। लगभग 8 झोलाछाप चिकित्सकों पर केस भी लिखवाया गया था। इस कायवाही में कुछ जनप्रतिनिधि ही विरोधी हो गए थे।