आईएएस और पीसीएस की निःशुल्क कोचिंग के लिए टेस्ट 18 दिसंबर को, 30 नवंबर तक आवेदन का मौका।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 24 नवम्बर 2022: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के  सिविल सेवाओं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए संचालित निशुल्क कोचिंग में प्रवेश  के लिए 18 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें सम्मिलित होने के लिए छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट क्लिक करे पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

समाज कल्याण के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इसमें ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 6 लाख रुपये से कम है, आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को 100 नंबर की परीक्षा पास करनी होगी। इसके पश्चात काउंसलिंग के द्वारा कोचिंग में प्रवेश दे दिया जाएगा। इनके लिए प्रयागराज, लखनऊ, हापुड़, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर एवं अलीगढ़ में आवासीय निःशुल्क कोचिंग एवं भोजन की उचित व्यवस्था उपलब्ध है।

10 महीने तक मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

बता दें कि यह निःशुल्क कोचिंग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी निःशुल्क कोचिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है वे समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाकर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद जनवरी के प्रथम  सप्ताह से कोचिंग शुरू होने की संभावना है। 10 महीने तक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा मिलेगा।

18 मंडल मुख्यालयों पर होगी परीक्षा

निःशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर 18 दिसंबर को होगी। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपीपीसीएस/सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा की तरह होगा। आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर किसी भी दिन कार्य दिवस में कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9621650066 पर जानकारी प्राप्त की  जा सकती है।

निःशुल्क कोचिंग के लिए ये पात्रता की शर्तें

अभ्यर्थी की पारिवारिक आय 6 लाख रुपये वार्षिक होनी चाहिए। अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र तीन साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी एससी/ एसटी या ओबीसी जाति का ही होना चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष होना आवश्यक है। 100 नंबर परीक्षा भी पास करना आवश्यक होगा। फिर काउंसलिंग के पश्चात  कोचिंग में प्रवेश दे दिया जाएगा। निःशुल्क कोचिंग के अभ्यर्थी को केवल दो अवसर ही दिए जाएंगे।