उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों को दिवाली (Diwali 2021) से पहले बोनस और बढ़े हुए डीए की सौगात दे सकती है। वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर सीएम योगी आदित्यनाथ की सहमति के लिए भेज दिया है। इसका लाभ यूपी के 28 लाख कर्मियों व पेंशनरों को मिलेगा, इसके अलावा महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मंजूरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जो अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर में देने का प्रस्ताव है।
बोनस की अधिकतम सीमा 7000 रुपए प्रस्तावित:
पहले की तरह इस बार भी बोनस का 25 प्रतिशत हिस्सा नकद या बैंक ट्रांसफर और 75 प्रतिशत जीपीएफ में भेजने का प्रस्ताव है। बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये प्रस्तावित है। 30 दिन का बोनस 6,908 रुपये मिल सकता है।
31 फीसदी हो जाएगा डीए:
योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को अभी मूल वेतन के 28 फीसदी की दर से डीए का भुगतान कर रही है। तीन फीसदी डीए बढ़ने से यह 31 फीसदी हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार दिवाली से पहले बढ़े हुए तीन फीसदी डीए देने ज रही है। अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर में जुड़कर डीए देने का प्रस्ताव है।
दिवाली से पहले मिल सकता है बढ़ा हुआ डीए(DA) और बोनस(Bonus):
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली के पहले बोनस व महंगाई भत्ते की एक साथ देने की तैयारी है। शासन के वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर लिया है और वित्त मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के लिए भेज दिया है। महंगाई भत्ता और बोनस को अक्तूबर का वेतन जो नवंबर में आएगा उसी के साथ देने की तैयारी है।