इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों से म्यूजिक शो कराने के नाम पर करोड़ों रुपयेकी ठगी, आयोजक कम्पनी सुविधा फाउण्डेशन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 19 मार्च 2023: आयोजक कम्पनी सुविधा फाउण्डेशन के विरुद्ध इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों सनी लियोनी, टाइगर श्राफ से सजा म्यूजिक शो कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी में एक और केस दर्ज किया गया है।

यह केस दर्ज कराने वाले अनुग्रह नारायण ने आयोजकों के बहकावे में आकर डेढ़ करोड़ रुपये का निवेश कर दिया था। उन्हें रुपये वापस करने का कई दिन से वादा किया जा रहा था। रुपये वापस मिलने की सम्भावना समाप्त होने पर नारायण ने भी गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में तहरीर दी थी।

मित्र के कहने पर निवेश किये 1.5 करोड़ रूपये

गोमतीनगर विस्तार के रामआसरेपुरवा के रहने वाले अनुग्रह की मित्रता इन्दिरानगर के मृणाल सिन्हा से है। सुविधा फाउंडेशन से संबंधित सुशांत गोल्फ सिटी निवासी विराज त्रिवेदी से मृणाल ने उसको मिलवाया था। बड़े-बड़े म्यूजिक शो यह संस्था कराती है। खरगापुर स्थित सुविधा फाउंडेशन के दफ्तर में उसे गुजरात साबरकांथा निवासी समीर कुमार एवं जितेंद्र भाई मिले।

22 नवंबर, 2022 को शो का आयोजित होना था 

इन लोगों ने कहा कि, इकाना स्टेडियम में 22 नवंबर, 2022 को बॉलीवुड म्यूजिक शो आयोजित किया जायेगा। इसमें टाइगर श्राफ, सनी लियोनी, हिमेश रेशमिया, सुमित गोस्वामी एवं मौनी राय अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। मृणाल के कहने पर अनुग्रह निवेश करने हेतु मान गया था। एकाएक 20 नंवबर को शो निरस्त करने की बात बताई गयी। इसके साथ ही समीर,जीतेन्द्र, मृणाल सिन्हा एवं विराज त्रिवेदी के मोबाइल नम्बर भी स्विच ऑफ हो गए। 

रुपये वापस मांगने पर उन्हें धमकी दी

पीड़ित ने बड़ी मुश्किल से इन लोगों से सम्पर्क किया। रुपये वापस मांगने पर उन्हें धमकी दी गई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार विनय कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, आरोपियों के विरुद्ध अमानत में खयानत {धारा 406} एवं धोखाधड़ी {धारा 419,420} की धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इससे पूर्व रणदीप भाटिया ने भी आरोपियों के  विरुद्ध सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

ये भी पढ़े

बलरामपुर अस्पताल के सर्जन पर मरीज से अवैध शुल्क मांगने का लगा आरोप, दिए गये जांच के आदेश।

 

नगर निकायों में स्वच्छता के लिए नवरात्रि में 30 मार्च तक चलेगा “स्वच्छोत्सव” अभियान, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला को दिया जायेगा “नवदेवी सम्मान”