लखनऊ 21 दिसम्बर 2022: राजधानी लखनऊ के ऐशबाग व नाका हिंडोला स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमों ने प्रातः 4 बजे रेड डाली। दिल्ली से आयी टीमों ने शकुंतलम व्यापारिक प्रतिष्ठान पर छापा मारा है।
इसमें ऐशबाग पुलिस चौकी के समक्ष स्थित प्लाईवुड फैक्टरी, आरा मशीन और गुप्ता बंधुओं के निवास पर भी रेड डाली है। आयकर टीमें विगत कुछ माह से फर्म के संदिग्ध लेन देन की जानकारी एकत्र कर रही थीं जिसके पश्चात रेड डाली है। अभिलेखों में भी संदिग्ध लेन देन की जानकारी आयकर विभाग को प्राप्त हुई है। छापेमारी हो रही है।