लखनऊ 21 दिसम्बर 2022:राजधानी लखनऊ में अपराधियों का मनोबल बढता जा रहा हैं। शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक शहीद पथ पर भी अपराधी घटनाओं को अंजाम देना नहीं छोड़ रहे। शहीद पथ पर महिला के साथ हुई पर्स लूट की वारदात को नजीर की तरह देखा जा सकता है। स्नैचरों की छीना झपटी के समय महिला और उसकी पुत्री की जान भी खतरे में पड़ गई थी, वैसे उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका हॉस्पिटल में उपचार हुआ।
वारदात सोमवार सायंकाल की है। फ्लिपकार्ट में इंजीनियर की नौकरी करने वाले अंकुर सिंह अपनी पत्नी अनामिका और पुत्री अंशिता के साथ वृंदावन कालोनी गये थे। यहां वे अपने भाई तरुण सिंह से भेंट करने आए थे, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा था। भाई से भेंट कर वह पत्नी व पुत्री के साथ वापस सोहरामऊ आ रहे थे। अंकुर शहीद पथ पर पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक सवार दो स्नैचर आ पहुंचे।
स्नैचर पीछे से अनामिका का पर्स पकड़ खींचने लगे। अंकुर कुछ जानते और बाइक रोकते इससे पहले स्नैचरों ने अनामिका को धक्का दे दिया और पर्स छिनकर भाग गए। नियंत्रण खोने की वजह से पहले पुत्री, फिर मां चलती मोटर साईकिल से रोड पर जा गिरी। अंशिता के सर में गंभीर चोट आई है।
वारदात के कुछ समय पश्चात स्कूटी सवार दो युवतियां वहां आयीं, उन्होंने अनामिका और उनकी पुत्री को हॉस्पिटल पहुंचाने में सहायता की। अनामिका की पर्स में ढाई हजार रुपये, पायल और मोबाइल फोन था। अच्छी बात यह रही कि जिस वक़्त मां-बेटी रोड पर गिरीं, उस वक़्त कोई गाड़ी पीछे से नहीं आया, अन्यथा एक गंभीर घटना हो सकती थी।
पीड़ित परिजन ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी है। इसके पश्चात उनकी एफआईआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर पीजीआइ राणा राजेश कुमार सिंह ने यूपीकेस दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है। शीघ्र ही लुटेरों को हिरासत में लिया जाएगा।