लखनऊ 22 दिसम्बर 2022: जमीन घपले के आरोप में जिला जेल में बंद बहुचर्चित शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कम्पनी के निदेशक आसिफ नसीम के विरुद्ध जेल प्रशासन ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि आसिफ ने जेलर के जाली हस्ताक्षर बनाकर जमीन का विक्रय करने हेतु अपने निकटवर्ती श्याम लाल को अधिकृत कर दिया था। जिसके अंतर्गत उपनिबंधक कार्यालय मे वह जमीन की रजिस्ट्री कर रहा था।
प्रकरण की सूचना मिलने पर जिला जेल के जेलर राजेन्द्र सिंह ने आरोपी बंदी के विरुद्ध गोसाईंगंज थाने पर तहरीर दी थी। अतिरिक्त निरीक्षक देवकरन सिंह के अनुसार जेलर की तहरीर पर आरोपी बंदी के विरुद्ध जालसाजी का केस दर्ज कर जाँच की जा रही है।