बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आज से, अपर मुख्य सचिव से हुई बातचीत असफल।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 29 नवम्बर 2022: बिजली कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे। सोमवार को विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की अपर मुख्य सचिव[ ऊर्जा]  महेश गुप्ता के साथ  पहली बातचीत असफल रहने के पश्चात समिति ने ये घोषणा की। शासन से बातचीत की पहल के  अनुसार अभी पाली (शिफ्ट) में कार्यरत कर्मचारियों को आंदोलन से बाहर रखने का निर्णय किया गया है।

बातचीत में संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऊर्जा निगमों के उच्च  प्रबंधन की मनमानी से कार्य का माहौल समाप्त हो चुका है। इसके पश्चात संघर्ष समिति की विशेष बैठक में फैसला किया गया कि 29 नवंबर को सुबह: 8 बजे से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ होगा, परन्तु ग्रिड इत्यादि में किसी प्रकार की बाधा न हो इसके मद्देनजर उत्पादन गृहों, 132 केवी, 220 केवी, 400 केवी, 765 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों, एसएलडीसी तथा 33 केवी विधुत उपकेंद्रों की पाली में कार्यरत कर्मचारी व अभियंता कार्य बहिष्कार के प्रथम भाग में शामिल नहीं होंगे।

29 नवंबर को कार्यरत बिजली कर्मचारी और अभियंता समपूर्ण कार्य बहिष्कार कर लखनऊ समेत समस्त जनपदों  एवं  परियोजनाओं पर सुबह 11 बजे से दिन भर विरोध सभा करेंगे। सायं 5 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

बैठक में पावर कॉर्पोरेशन के एमडी पंकज कुमार,विधुत उत्पादन निगम व ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के एमडी पी. गुरुप्रसाद, संघर्ष समिति की ओर से शैलेंद्र दुबे, राजीव सिंह, जीबी पटेल, प्रभात सिंह, जितेंद्र सिंह गुर्जर, जय प्रकाश, सद्रुद्दीन राना, महेंद्र राय, सुहेल आबिद, चंद्र भूषण उपाध्याय व डीके मिश्रा इत्यादि शामिल हुए।