Lucknow Samachar 11 मार्च 2023: 26 फरवरी से बंद आईटी चौराहे से निशातगंज जाने वाले इंदिरा ब्रिज पर ट्रैफिक अभी लगभग 1 माह तक और नही चलेगा। ब्रिज पर लगी रोक के कारण लगभग 50 हजार लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
वैसे अभी तक पीडब्लूडी एवं रलवे के अफसर मौखिक रूप से यह कह रहे थे कि, पुल के स्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं है, जिससे हल्के वाहन चलाए जा सकते हैं। परन्तु रलवे व् पीडब्लूडी ने अभी इसकी अनुमति नहीं दी है।
इस पर हलके वाहन भी अब तभी चलेंगे जब रेलवे अपने हिस्से वाले पुल की मरम्मत कर लेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकृत अफसरों के अनुसार, पुल को हल्के वाहनों के लिए खोला जा सकता है या नहीं, इस संबंध में रेलवे ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं सौपीं है। विभाग के इंजीनियरों ने यह भी बताया है कि, ब्रिज के जिस हिस्से में मरम्मत की आवश्यकता है वह रेलवे का है। उसी को मरम्मत भी करनी है।
यदि वह लिखकर देगा कि मरम्मत के समय हल्के वाहन चलाए जा सकते हैं तो पुल को इनके लिए खोला जाएगा। वरना मरम्मत पूरा किये बिना ब्रिज चालू नहीं किया जाएगा।
उधर रेलवे ने ब्रिज की तकनीकी जांच के पश्चात लोक निर्माण विभाग को केवल यह रिपोर्ट भेजी कि, वह मरम्मत कर रहा है। पुल को अभी हल्के वाहनों के लिए खेाला जा सकता है या नहीं? इस संबंध में कुछ नहीं लिखा।
रेलवे के हिस्से वाले ब्रिज की स्थिति
रेलवे के हिस्से के इस ब्रिज के ऊपर वाले भाग में स्पैन की साइड बाउंड्री भी अनेक जगह लगभग 100 मीटर में जर्जर हो गई है, एवं टूट-टूटकर गिरती है।
लोहे के गार्डर पर ब्रिज के ऊपर से आने वाला बरसाती पानी भी गिरता है, क्योंकि ड्रेन पाइप गार्डर पर ही खुले हैं। इस ब्रिज में रेलवे के हिस्से के स्पैन में नीचे लोहे के गार्डर का पिलर के तौर पर प्रयोग किया गया है। इनकी फाउंडेशन में दरारें आने के साथ गार्डर का नीचे वाला पतला हिस्सा भी जंग से कमजोर हो रहा है।
मरम्मत का काम पूर्ण होने पर ही खोला जायेगा ब्रिज
सुरक्षा के नजरिये से ब्रिज तभी खोला जाएगा जब मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा। रेलवे ने यह रिपोर्ट दी है कि, वह मरम्मत कर रहा है। ऐसा कुछ लिखकर नहीं दिया है कि, ब्रिज को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाए।
ये भी पढ़े
टप्पेबाज ने सोने-चांदी के आभूषण की दुकान से लाकेट पसंद करने के बहाने उड़ायी सोने की चेन, सीसीटीवी फुटेज एवं मोटर साइकिल नंबर के आधार पर टप्पेबाज की तलाश जारी
1 thought on “इंदिरा ब्रिज पर 1 माह तक और नहीं चलेगा ट्रैफिक, रेलवे व् पीडब्लूडी ने नहीं दी अनुमति, ब्रिज पर 26 फरवरी से बंद है ट्रैफिक”
Comments are closed.