यूपी में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रारंभ की अप्रैल-मई माह में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी, 10 मार्च से पुनरीक्षण की कार्यवाही प्रारंभ

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 11 मार्च 2023: यूपी में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव हेतु आगामी 2 महीने अप्रैल-मई में निकाय चुनाव को संभावित मानकर नए सिरे से तैयारी प्रारंभ कर दी है।

निकाय चुनाव हेतु आयोग ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित करते हुए 10 मार्च से पुनरीक्षण की कार्यवाही प्रारंभ करने की योजना बनाई है।

सूची में 1 जनवरी 2023 को 18 साल की उम्र पूर्ण करने वाले युवा मतदाता अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं। मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन 1 अप्रैल को होगा। अप्रैल-मई में चुनाव कराने के संकेत यूपी सरकार ने पूर्व में ही दे दिए हैं। जिस पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोग ने जारी कर दिया है ।

10 मार्च को 762 निकायों में चुनाव हेतु मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा एवं मतदाता सूची में नाम  सम्मिलित किये जाने के साथ ही दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी।

दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च तक किया जायेगा। 23 से 31 मार्च तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात पूरक पांडुलिपियां बनायी जाएँगी। पूरक सूची में उन्हें सम्मिलित किया जायेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 1 अप्रैल को किया जायेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार,11 से 17 मार्च तक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करवाने हेतु आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

यदि किसी मतदाता का नाम किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में जुड़ गया है, तो उसका नाम उनसे संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्यवाही भी अभियान के समय की जाएगी।

उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन प्रदेश सरकार की ओर से निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण निर्धारण हेतु किया गया है। 

अपनी रिपोर्ट आयोग कभी भी दे सकता है। कैबिनेट की शुक्रवार को मीटिंग है। प्रदेश कैबिनेट आयोग की रिपोर्ट पर आखिरी निर्णय करेगी  रिपोर्ट के मसौदे को बृहस्पतिवार रात तक अंतिम रूप देकर सरकार को सौंपा जा सका तो रिपोर्ट पर निर्णय कैबिनेट की इसी  मीटिंग में हो सकता है।

ये भी पढ़े

लखनऊ में H3N2 वायरस के हमले के संबंध में 20% से 30% की वृद्धि, इसमें और अधिक वृद्धि होने की संभावना