Lucknow Samachar 11 मार्च 2023: अब केजीएमयू में समस्त प्रकार के ब्लड कैंसर की जांच हो सकेगी। इसके साथ ही मॉलिकुलर टेस्ट भी शुरू किया जाएगा, जिससे ब्लड कैंसर ही नहीं, खून से होने वाली अनेक अन्य गंभीर बीमारियों की पहचान भी की जा सकेगी।
एडवांस नेक्स्ट जेन सीक्वेंसिंग को चिकित्सा विवि का पैथोलॉजी विभाग शुरू करेगा। पैथाेलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. यूएस सिंह के अनुसार, मरीज का ब्लड कैंसर में बच पाना काफी कठिन होता है। यदि प्रथम चरण में ही बीमारी की जानकारी हो जाए तो इस को नियंत्रित किया जा सकता है।
ये भी पढ़े
Holi Hurdang: लखनऊ में हुडदंग में 400 से अधिक घायल, 20 की गयी जान, 9 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर