यूपी के सबसे बड़े सेंटर की तरह बनाया जा रहा कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, मई तक 750 बेड पर मरीजों का उपचार शुरू करने की योजना

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 11 मार्च 2023: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का उच्चस्तरीय उपचार अतिशीघ्र लखनऊ में भी उपलब्ध होगा। कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि, प्रदेश के सबसे बड़े सेंटर के रूप में कल्याण सिंह कैंसर संस्थान को निर्मित किया जा रहा है।

मई तक यहां मरीजों का 750 बेड पर उपचार प्रारंभ करने की योजना है। संस्थान में 250 बेड का नया ब्लाक बनाया गया है। संस्थान में ब्लड बैंक भी स्थापित किया जा चुका है। यह प्रदेश का पहला एवं देश का दूसरा हाई रिसर्च सेंटर भी बनेगा।

मई तक बेड के साथ प्रारंभ होंगी अनेक आवश्यक सुविधाएँ

प्रो. आरके धीमान के अनुसार, संस्थान में अनेक आवश्यक सुविधाएं मई तक बेड के साथ प्रारंभ होंगी। वर्तमान समय में मरीजों का यहां 150 बेड पर उपचार किया जा रहा है। 

अभी जल्द ही में यहाँ नया आइपीडी भवन बनाया गया है। सरकार की तरफ से बिना समय ख़राब किये संस्थान प्रशासन के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कैंसर संस्थान की निगरानी कर रहे हैं।

14 मार्च को ब्लड बैंक का उद्घाटन

प्रो. धीमान ने कहा कि, यहां ब्लड बैंक का निर्माण हो गया है। इसका उद्घाटन 14 मार्च को तय है। गंभीर मरीजों को ब्लड बैंक शुरू होने से खून के लिए भटकना नही पड़ेगा। कैंसर संस्थान में ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग तो खुल गया है, परन्तु अभी संचालित नहीं हो सका है।

मई तक पूरी की जाएगी भर्ती प्रक्रिया

प्रो. धीमान के अनुसार, मई तक कैंसर संस्थान में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात मई तक संस्थान उचित उपचार उपलब्ध कराने की स्थिति में होगा। 

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के 219 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। संस्थान प्रशासन ने चिकित्सकों के 93 पदों पर भी आवेदन मांगा है। वर्तमान समय में संस्थान में  मात्र 29 स्पेशलिस्ट चिकित्सक हैं। इसके अतिरिक्त 60 जूनियर एवं सीनियर रेजीडेंट अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह देश का 1250 बेड की क्षमता वाला पहला कैंसर संस्थान होगा। 

यहां हर प्रकार के कैंसर का उच्चस्तरीय उपचार उपलब्ध होगा। लखनऊ कैंसर संस्थान प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में भी सबसे बड़े सेंटर के रूप में विकसित होगा।

यहाँ होगी हर प्रकार के कैंसर की जांच 

डायरेक्टर प्रो.धीमान के अनुसार, संस्थान मई तक अनेक विशेष सुविधाएं शुरू करने की हालत में होगा। संस्थान में हर प्रकार के कैंसर की जांच भी आसानी से उपलब्ध होगी। कैंसर संस्थान में कुल 1250 बेड होंगे।

पहले चरण में 750 बेड पर भर्ती की सुविधा मिलेगी। उपकरण खरीद का काम चल रहा है। यहां 12 बेड का प्री-आपरेटिव वार्ड  एवं 16 बेड का पोस्ट आपरेटिव वार्ड भी उपलब्ध है। प्रशासनिक भवन एवं एडमिन ब्लाक भी तैयार है ।

 8 आपरेशन थिएटर बनकर तैयार

डायरेक्टर प्रो.धीमान के अनुसार, कैंसर संस्थान में कुल 24 आपरेशन थिएटर प्रस्तावित हैं जिससे यहाँ गंभीर मरीजों को आपरेशन के लिए काफी इंतजार न करना पड़े। वैसे अभी 8 नए आपरेशन थिएटर संस्थान में बनकर तैयार हैं। 1 पहले से ही संचालित है। इससे दूर-दराज से आने वाले गंभीर मरीजों का वक़्त से आपरेशन हो सकेगा।

इसके अतिरिक्त संस्थान में 44 बेड का माड्यूलर आइसीयू भी प्रारंभ करने की हालत में है। परन्तु स्टाफ की कमी के कारण अभी संचालित नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़े

इंदिरा ब्रिज पर 1 माह तक और नहीं चलेगा ट्रैफिक, रेलवे व् पीडब्लूडी ने नहीं दी अनुमति, ब्रिज पर 26 फरवरी से बंद है ट्रैफिक

 

अब ब्लड कैंसर की भी जांच होगी केजीएमयू में, खून से सम्बंधित अन्य बीमारियों का भी होगा टेस्ट।

1 thought on “यूपी के सबसे बड़े सेंटर की तरह बनाया जा रहा कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, मई तक 750 बेड पर मरीजों का उपचार शुरू करने की योजना”

Comments are closed.