GIS 2023: लखनऊ में सभी नामी होटलों को निर्देश जारी की 9 से 13 फरवरी तक बुकिंग स्थगित रखे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 31 दिसम्बर 2022: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों के बीच डीएम सूर्यपाल गंगवार ने नौ फरवरी से 13 फरवरी के मध्य शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग स्थगित कर दी गयी है। डीएम के अनुसार, शहर में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुविधा हेतु होटल संचालक इसमें सहयोगी बनें। हरसंभव होटलों को अपग्रेड कर कमरों की तादात में वृद्धि करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

शुक्रवार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री प्रथमेश, विशेष सचिव पर्यटन अश्विनी पांडेय की उपस्थिति में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने होटल संचालकों के साथ मीटिंग भी कलैक्ट्रेट में की। डीएम के अनुसार ,10 फरवरी से 13 फरवरी तक इंवेस्टर्स समिट का समारोह किया जाना है। इसके संबंध में 9  से 13 फरवरी तक होटलों में कमरों की आवश्यकता रहेगी। मेहमानों के समारोह से पूर्व ही आने की संभावना को देखते हुए जरूरी है कि 9 फरवरी से ही कमरे उपलब्ध रहें। होटलों की बुकिंग एवं उनके किराए के संबंध में शीघ्र ही गाइडलाइंस भी  निकाली जाएंगीं। समस्त होटल संचालक भी प्रदेश की गरिमा में वृद्धि के मददेनजर पूर्ण सहायता करें। अतिथि देवो भवः के विचार के साथ आने वाले मेहमानों का स्वागत करें। प्रशासन ने निर्देशित किया है कि समस्त 4 और 5 सितारा होटल विदेशी और महत्वपूर्ण मेहमानों के लिए आरक्षित होंगे।

 विवाह समारोह में होगी परेशानी

इंवेस्टर्स समिट के वक़्त ही 9, 10,11, 13 को बहुत विवाह शहर में होने हैं। इस वजह से सामान्य लोगों को परेशानिया हो सकती हैं।  वैसे, होटल एवं रेस्त्रां एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्याम कृष्णनानी के अनुसार , इंवेस्टर्स समिट के आयोजन में सम्पूर्ण सहयोग रहेगा।अभी यह देखा जा रहा है कि कितने कमरे अभी आरक्षित  नहीं हैं? इसके पश्चात प्रशासन को लिस्ट सौंप दी जाएगी। हमारा सम्पूर्ण सहयोग समारोह हेतु है।