लखनऊ 31 दिसम्बर 2022: प्रदेश और राजधानी में 31 दिसंबर और1 जनवरी को सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। माल, बार, होटल और रेस्टोरेंट एवं सार्वजनिक जगहों पर निर्धारित माकनों के तहत ही लाउडस्पीकर बजाने के आदेश जारी किये गए हैं। बवाल एवं सड़क पर रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
राजधानी के कोने- कोने पर रहेगी पुलिस की नजर
सुरक्षा व्यवस्था में अफसरों सहित 8 हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नियुक्त की गई है। इसके अतिरिक्त 16 कंपनी पीएसी के जवान कोने- कोने पर नियुक्त रहेंगे।
शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने इसके संबंध में सहयोगियों के साथ मीटिंग कर सख्त निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने साफ कहा कि ,धारा 144 का पालन कराएं। न मानने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कार्यवाही करें। रैश ड्राइविंग पर वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।
उन्होंने बताया कि, पिंक बूथ, पिंक स्कूटी, पिंक पैंथर और पीआरवी पर नियुक्त पुलिस कर्मी भी शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक सक्रिय ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि जेसीबी, हाइड्रा और क्रेन आदि भी तैयार रखें। इसके लिए नगर निगम को पत्र भेजा गया है।
जिससे किसी भी तरह की अनुचित वारदात होने पर लोगों की तुरंत सहायता की जा सके। अस्पताल सतर्क रहें। जीवन रक्षक दवाएं उचित तादात में उपलब्ध हों एवं दुर्घटना इत्यादि का कोई घायल आये तो उसका तत्काल उपचार प्रारंभ करें।
अपने साथ अन्य की सुरक्षा का रखें ख्याल
जेसीपी ने जनता से अपील किया है कि, अपने साथ अन्य की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। लोग नव वर्ष का जलसा मानते वक़्त सावधानी रखें। वाहन नशे की स्थिति में कभी न चलाएं। क्योंकि नशे की स्थिति में वाहन चलाना उनके अतिरिक्त अन्य के लिए भी खतरा होता है। आखिर में उन्होंने सभी को आने वाले नए साल की शुभकामनायें दी।