Lucknow Samachar 31 मार्च 2023: घुस लेने के आरोप में उत्तर प्रदेश विद्युत् निगम ने 2 इंजीनियरों को टर्मिनेट किया है। इस संबंध में विद्युत् निगम के चेयरमैन एम देवराज ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री से शामली जनपद के उपकेंद्र दुल्लाखेड़ी में तैनात अवर अभियंता अशोक कुमार के विरुद्ध शिकायत की गयी थी। इन के विरुद्ध आरोप था कि, 1 लाख रुपये की घुस लेकर अवर अभियंता ने अवैध तरीके से ट्यूबवेल चलवाया।
इस प्रकरण की जाँच में अवैध तरीके से कनेक्शन लेकर इलाके के अनेक लोग बिजली का अवैध उपयोग करते पाए गये। आरोपी अवर अभियंता ने जांच के दौरान अपना लिखित पक्ष भी नहीं रखा।
विद्युत् निगम के चेयरमैन ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर अवर अभियंता को टर्मिनेट करने का आदेश जारी कर दिया है।
इसी प्रकार 26 मई को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के उपकेंद्र बीरूमऊ में कार्यरत अवर अभियंता ओम प्रकाश का घुस मांगने का आडियो वायरल हुआ था। जिसके पश्चात उन्हें सस्पैंड करते हुए रहीमनगर से अटैच कर दिया गया था।
2 सदस्यीय कमेटी इस प्रकरण की जाँच हेतु गठित की गयी थी। निगम के चेयरमैन एम देवराज ने जांच कमेटी में आरोप सिद्ध होने के पश्चात बुधवार को टर्मिनेशन का आदेश जारी कर दिया है।
1 thought on “जाँच में दोषी पाए जाने पर विदयुत निगम ने 2 इंजीनियरों को किया टर्मिनेट, आदेश जारी”
Comments are closed.