Lucknow Samachar 03 अप्रैल 2023: कल्पतरू बिल्डटेक कॉर्पोरेशन लि. की लगभग 84 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्क कर लिया। यूपी एवं अनेक अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करते हुए कल्पतरु के विरुद्ध यह कार्यवाही की है।
जांच में यह मालूम हुआ कि, लुभावनी स्कीमों का लालच देकर कल्पतरू बिल्डटेक व उसकी सहयोगी कंपनियों ने निवेशकों से करोड़ों रुपये हड़प लिए थे। ईडी की छानबीन में पता चला कि, कल्पतरू एग्रो लि. के द्वारा कल्पतरु बिल्डटेक के सीएमडी जयकृष्ण सिंह राणा ने निवेशकों को प्लाट देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराया।
फिर निवेशकों से एकत्र किये गये रुपयों को कंपनी के अन्य निदेशकों की सहायता से दूसरी कंपनियों में निवेश करना प्रारंभ कर दिया। जांच यह भी मालूम हुआ कि, राणा ने 50 से ज्यादा फर्जी कंपनियां अपने कर्मचारियों, नौकरों, अनपढ़ रिश्तेदारों इत्यादि के नाम पर बनाईं।
एवं लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा रूपये निवेशकों से जुटाए। ईडी ने कल्पतरू बिल्डटेक की 83.96 करोड़ रुपये की 403 चल-अचल संपत्तियों को जांच में धोखाधड़ी के पुख्ता साक्ष्य मिलने के पश्चात कुर्क कर लिया।