जवान पुत्र की मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने पर पिता ने स्वयं को गोली मरकर की आत्महत्या।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 02 अप्रैल 2023: शुक्रवार सुबह लखनऊ के त्रिवेणीनगर में पिता जवान पुत्र की मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। स्वयं को गोली मार कर  उन्होंने आत्महत्या कर ली। 20 वर्ष के पुत्र की दिल का दौरा पड़ने से सुबह मृत्यु हो गई थी।

वह एवं परिवार वाले हास्पिटल से लाश लेकर घर पहुंचे। इसके पश्चात सूर्य प्रताप कमरे में गए, एवं लाइसेंसी राइफल से ठुढ्ढी पर सटाकर फायर कर लिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

सीतापुर के कमलापुर जयरामपुर के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह बड़े किसान थे। उनके पुत्र कृष्णकांत के सीने में शुक्रवार सुबह अचानक दर्द उठा। तबियत ख़राब देखकर बड़े बेटे श्रीकांत एवं परिवार वालों के साथ कृष्णकांत को एक प्राइवेट हास्पिटल लेकर गये। जहां, चिकित्सकों ने कृष्णकांत को मृत करार कर दिया। पुत्र की मृत्यु की सूचना मिलते ही सूर्य प्रताप अस्पताल में ही चकराकर गिर पड़े। 

किसी प्रकार पानी के छींटे डालकर घरवाले उन्हें होश में लाये। समझाकर उन्हें दिलासा दिया। कृष्णकांत की लाश को लेकर  घरवाले घर पहुंचे। घर में लाश पहुंचते ही रोना-चिल्लाना मच गया।

सूर्य प्रताप इसी दौरान भीतर गये। कमरे में जाकर उन्होंने राइफल उठाई, एवं ठुढ्ढी पर सटाकर स्वयं को गोली मार ली। श्रीकांत एवं घरवाले गोली की आवाज सुनकर पहुंचे तो देखा कि, वह कमरे में खून से लथपथ स्थिति में पड़े थे।

राइफल पास में पड़ी हुई थी। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां, चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार कर दिया। श्रीकांत ने बताया कि, भाई कृष्णकांत को पिता बहुत प्यार करते थे। उसकी मौत का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सके। परिवार में मां रूबी हैं।

एक साथ घर में हुई 2 मौत

घर में एक साथ 2 मौत ने सारे घर को हिला कर रख दिया। पत्नी रूबी एवं बड़ा पुत्र श्रीकांत अपने होशोहवाश खो बैठे थे। रिश्तेदार एवं मोहल्ले वाले उन्हें सम्भालने का प्रयास कर रहे थे। सूर्य प्रताप बहुत खुशदिल व्यक्ति थे। उनके आत्महत्या करने पर लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि वह ऐसा भी कदम उठा सकते थे।

ये भी पढ़े

केंद्र सरकार बिजली को जीएसटी के दायरे में लाने की कर रही तैयारी, यूपी सरकार ने व्यक्त की इस पर आपत्ति

1 thought on “जवान पुत्र की मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने पर पिता ने स्वयं को गोली मरकर की आत्महत्या।”

Comments are closed.