Scholarship Scam: जाली अभिलेखों के द्वारा 100 करोड़ से ज्यादा की छात्रवृत्ति गबन में 18 पर मुकदमा दर्ज।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 02 अप्रैल 2023: जाली अभिलेखों के द्वारा 10 शिक्षण संस्थानों पर 100 करोड़ से ज्यादा की छात्रवृत्ति गबन किये जाने के संबंध में 18 नामजद एवं अनेक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। ईडी की तरफ से संस्थानों की जांच में पाई गयी अनियमितता के आधार पर यह कार्यवाही की गयी है।

संस्थानों ने छात्रवृत्ति गबन करने हेतु बैंक एजेंट से मिलकर अपने कर्मचारियों व अन्य काल्पनिक व्यक्तियों के नाम से  अकाउंट खोलकर उनके डेबिड कार्ड भी अपने पास रख लिए।

 प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के अनुसार, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल के आदेश पर हजरतगंज थाने में नियुक्त एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी ने इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करायी।

2015 से प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की तरफ से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को दी जाने वाली लगभग 100 करोड़ से  ज्यादा की पोस्ट मैट्रीकुलेशन छात्रवृत्ति का आरोपी शिक्षण संस्थानों ने गबन किया।

संस्थानों ने इसके लिए काल्पनिक व्यक्तियों के नाम, कूटरचित दस्तावेजों एवं फर्जी बैंक खातों का सहारा लिया। कॉलेजों के कर्मचारी, मोबाइल नंबरों एवं कॉमन प्रबंधक की जांच की गई। जिसमे मालूम हुआ कि, अनेक छात्रों का अकाउंट एक ही ई-मेल आईडी से खोला गया।

फिनो बैंक के एजेंट के साथ मिलकर किया गबन

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, फिनो बैंक के एजेंट के साथ मिलकर यह गबन किया गया। एजेंट अकाउंट खुलवाकर नेट बैकिंग यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्रयोग कर संस्थानों को देता था। जाँच में पता चला कि, लगभग 3000 जाली अकाउंट खोले गये। 

इसके लिए 1200 जाली अभिलेख लगाकर सिम कार्ड एवं 1200 डेविट कार्ड बनाये गये। विशेष बात यह रही कि, समस्त डेविट कार्ड संस्थानों ने अपने पास ही रखे। इन अकाउंट से ही अनेक लोगों को पेमेंट किया गया। आरोप है कि, इसके लिए काॅलेज प्रबंधन ही जिम्मेदार है।

 छात्रवृत्ति गबन करने हेतु शिक्षण संस्थानों ने अपने कर्मचारियों व अन्य काल्पनिक व्यक्तियों के नाम से बैंक खाते खोले। इनमें कुछ नाबालिग और बुजुर्गों भी थे। जिन्हें अकाउंट खुलने एवं छात्रवृत्ति तक की जानकारी नहीं थी।

मुकदमा दर्ज होने वालों के नाम

रामगोपाल सेक्रेटरी, पूनम वर्मा प्रबंधक, विवेक कुमार पटेल, विवेक कुमार, जगदीश प्रसाद वर्मा, सचिन दुबे, मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद, जितेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार चौहान, इजहार हुसैन जाफरी उर्फ हनी जाफरी, अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, रवि प्रकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता चेयरमैन व अन्य अनेक अज्ञात हैं।

ये भी पढ़े

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला जालसाज की मदद करने वाले आयकर अफसर गिरफ्तार, सीडीआर एवं साक्ष्यों के आधार पर की गयी कार्यवाही

1 thought on “Scholarship Scam: जाली अभिलेखों के द्वारा 100 करोड़ से ज्यादा की छात्रवृत्ति गबन में 18 पर मुकदमा दर्ज।”

Comments are closed.