कानपुर हाईवे पर दुर्घटना: कानपुर में नियुक्त सिपाही चला रहा था कार, कार से शराब की बोतल मिली।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 23 दिसम्बर 2022:  लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गुरुवार रात्रि कार की भिडंत से मूंगफली बेचने वाला गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार उसके ठेला में टक्कर मारते हुए डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर चली गयी। राहगीरों ने कार ड्राइवर और उसमें मौजूद सिपाही को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के  अनुसार दोनों को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन कर रही है।

बंथरा इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्र ने कहा कि, गुरुवार रात्रि बंथरा बजार के निकट कानपुर से लखनऊ जा रही कार ने एक मूंगफली ठेले में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मूंगफली बेचने वाला दिनेश राठौर घायल हो गया। निकटवर्ती लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर गयी पुलिस ने घायल दिनेश और कार चालक सूरज दिवेदी को हास्पिटल में भर्ती कराया।

छानबीन में पता चला है कि, कार चालक सूरज और उसमें मौजूद सिपाही ब्रजेश कुमार मौर्या नशे में थे। इसके कारण दुर्घटना हुई। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात हिरासत में ले लिया गया। एवं कार को कब्जे में ले लिया गया। ब्रजेश कुमार मौर्या लखनऊ में 112 में नियुक्त है।  उसको हिरासत में लिए जाने रिपोर्ट बनाकर कानपुर कमिश्नरेट और संबंधित विभाग को भी जानकारी दी जाने की कार्यवाही हो  रही है।

बंथरा में कार की भिडंत से युवक के घायल होने का शुक्रवार प्रातः वीडियो वायरल होने लगा। इसमें कार सवार सिपाही घटना के पश्चात निरंतर लोगों को घायल का उपचार कराने और घायल के विपरीत दिशा में ठेला लाने से दुर्घटना होने की बात कहता रहा। उसने लोगों से कानपुर से लिफ्ट लेकर आने की बात कही और ड्राइवर की घटना में कोई भी लापरवाही होने से मना किया।

कार में प्राप्त हुई शराब की बोतलें

कार की भिडंत से मूंगफली का ठेला लगाने वाला दिनेश रोड पर दूर छिटक कर जा गिरा। दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार सवार सिपाही को पकड़ लिया और कार की तलाशी ली। कार में शराब की बोतलें, खाली ग्लास, सिगरेट और अन्य नशे की वस्तुवें  बरामद हुईं। सिपाही के मौके से फरार होने के प्रयास पर लोगों ने घेर लिया।