केजीएमयू दीक्षांत समारोह में 2 जाने-माने डॉक्टर्स को करेगा सम्मानित: ब्रिगेडियर डॉ. अनिल कोहली और अमेरिका के जाने-माने डॉ. मोन जैदी को दी जाएगी डीसीएस की डिग्री

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 09 दिसम्बर 2022: 23 दिसंबर को केजीएमयू 18वें दीक्षांत समारोह में 2 जाने-माने एलुमनाई को भी सम्मानित करेगा। इनमें पीएम के डेंटल सर्जन ब्रिगेडियर डॉ. अनिल कोहली के अतिरिक्त न्यूयॉर्क के जाने-माने सीनियर डॉक्टर डॉ. मोन जैदी शामिल हैं। दोनों को ही डीसीएस की डिग्री प्रदान की जाएगी। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार, डॉ. कोहली को वर्ष 1992 में पद्मश्री, वर्ष 2005 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया हैं।  इसके अतिरिक्त डॉ. बीसी रॉय सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

कई पुरस्कार कर चुके हैं अपने नाम

एक दर्जन से ज्यादा संस्थाएं उन्हें डॉक्टरेट की डिग्री दे चुकी हैं। डॉ. कोहली को इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट, अमेरिकन कालेज ऑफ डेंटिस्ट, पियरे फोकार्ड एकेडमी व एसोसिएशन ऑफ डेंटल इम्प्लांटोलॉजी की फेलोशिप भी दी जा चुकी है।

लामर्ट्स और केजीएमयू के एलुमनाई रहे डॉ. मोन जैदी

डॉ. मोन जैदी का जन्म लखनऊ में ही 1960 में हुआ था। इस समय वह न्यूयॉर्क के इसान स्कूल ऑफ मेडिसन में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वह वर्ष 1983 के जार्जियन हैं। केजीएमयू से एमबीबीएस की डिग्री लेने के पश्चात उन्होंने मेडिसिन विभाग में रेजीडेंट के पद पर एक वर्ष कार्य भी किया। इसके पश्चात लंदन चले गए। वहां से फिर न्यूयॉर्क  गये। फिलहाल वह अमेरिका के जाने-माने डाक्टरों में शामिल हैं।