लखनऊ 09 दिसम्बर 2022: कूरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर ठग ने चौक के अशरफाबाद की रहने वाली सृष्टि सक्सेना के खाते से 2.91 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। सृष्टि के अनुसार, नक्खास के बैंक ऑफ़ बड़ोदा में उनका बचत खाता है। कुछ दिन पूर्व इंटरनेट पर कूरियर कंपनी ब्ल्यू डार्ट का नंबर ढूंड रही थीं।
इसी समय उनके पास एक अनजान नंबर से फ़ोन आया। फ़ोन करने वाले ने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी कहा और मदद हेतु इंटरनेट लिंक भेजा। इस पर क्लिक करते ही खाते से 2.91 लाख रुपये निकल गए।