वकीलों की 9 जनवरी से 3 दिन तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 8 जनवरी 2023:  बार भवन मोहनलालगंज में शनिवार को कोर कमेटी की मीटिंग के पश्चात वकीलों ने कचहरी से सड़क तक लड़ाई की घोषणा कर दी। कहा कि सोमवार से 3 दिन तक समस्त जनपद के वकील न्यायिक व प्रशासनिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसी समय कमिश्नरेट पुलिस का पुतला फूंका जाएगा।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय ने बताया कि,वकीलों की 3 मांगे हैं। वकील अश्वनी सिंह व उसके मित्र अरुण ओझा को मारने वाले दोनों दरोगा के विरुद्ध मुकदमा लिखा जाये। अज्ञात वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस और एसीपी मोहनलालगंज व इंस्पेक्टर को हटाया जाए। ये मांगे पूर्ण होने तक लड़ाई चलती रहेगी। सोमवार से बुधवार तक हड़ताल व विरोध में समस्त तहसीलों के बार, लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अतिरिक्त अन्य बार सम्मिलित होंगे।

बार काउंसिल ऑफ उप्र. के पूर्व चेयरमैन परेश मिश्रा ने बताया कि, लड़ाई चालू रखने हेतु अब वकीलों की मीटिंग  होगी। एवं, सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के महामंत्री बृजेश यादव ने बताया कि, साजिश के द्वारा अज्ञात वकीलों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया। इसके दोषी मोहनलालगंज एसीपी व इंस्पेक्टर हैं। मीटिंग में वकीलों की स्टीयरिंग कमेटी बनाने, न्यायालय से दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्धर मुकदमा लिखाने, कमिश्नरेट पुलिस का विरोध चालू रखने व वकीलों के विरुद्ध लिखे मुक़दमे वापस लेने तक लड़ाई चालू रखने का भी फैसला किया गया। 

मीटिंग में बार काउंसिल ऑफ उप्र. के पूर्व चेयरमैन व सदस्य अखिलेश अवस्थी, सदस्य कुलदीप सिंह, लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील द्विवेदी, मोहनलालगंज बार अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ल महामंत्री रामलखन यादव व जनपद के समस्त तहसीलों के बार अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।