Lucknow Samachar 29 मार्च 2023: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण पर अभियान जारी है। गोमती नगर विस्तार में जहां मंगलवार को अवैध प्लाटिंग को नष्ट किया गया। वहीं 3 अवैध निर्माण को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के अनुसार, दुलारमऊ के खसरा संख्या-662 पर लगभग 3 बीघा जमीन पर प्रेम नारायण व अन्य द्वारा अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।
इसके अतिरिक्त गोमती नगर विस्तार के बक्कास के दुलारमऊ में लगभग 2 बीघा जमीन पर अशोक कुमार यादव व अन्य द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावां गोमतीनगर विस्तार के कासिमपुर, बिरूहा में लगभग 4 बीघा जमीन पर अंकुर वर्मा, गोपाल व अन्य द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।
लविप्रा के विहित न्यायालय में तीनों के विरुद्ध वाद योजित था। परन्तु यह कार्रवाई नक्शा पास न होने के कारण की गयी। जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के अनुसार, लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत आवासीय भवन मानचित्र के विपरीत सेट बैक प्रभावित करते हुए बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय तल तथा चतुर्थ तल पर अस्थायी टीन शेड का निर्माण कराते हुए गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में भूखण्ड संख्या-4/779 पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। उसको सील कर दिया गया है।
1 thought on “LDA ने गोमतीनगर विस्तार में अवैध प्लाटिंग को नष्ट करते हुए 3 अवैध निर्माण को किया सील”
Comments are closed.