लखनऊ 19 दिसम्बर 2022: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के फाइलें लापता होने के सम्बन्ध में एलडीए कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे रहा है, परन्तु विहित प्राधिकारी अदालत में सुनवाई के समय सम्बंधित फाइलों को उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। जिसके कारण ट्रस्ट की भूमि पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में निर्णय नहीं हो पा रहा है। सुनवाई में प्रत्येक महीने आ रहे वादियों को ये बताकर अगली तिथि प्रदान कर दी जाती है कि उक्त प्रकरण से सम्बंधित फाइलें ही एलडीए के रिकॉर्ड रूम से उपलब्ध नहीं हो पायी है।
इस प्रकार अनेक वादियों के केस की सुनवाई फाइलें उपलब्ध न होने की वजह से विहित प्राधिकारी अदालत में संपन्न नहीं हो पा रही है।इसलिए वे अदालत की भाग- दोड़ करते-करते परेशान हैं। अवगत करा दें कि विगत दिनों प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की करीब 5000 फाइलें लापता होने की जानकारी मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब को पत्राचार के माध्यम से दी थी। इसके पश्चात एलडीए के अधिकारियों में अफरातफरी मची है। अधिकारी फाइलों को ढूढने का प्रयास कर रहे है ,परन्तु इनके लापता होने की बात नही मान रहे हैं।
प्रत्येक माह तारीख, वापस जा रहे फरियादी
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की भूमि पर अवैध निर्माण के सम्बन्ध में चारबाग के अमरनाथ चौधरी, राम गोपाल मिश्रा, बनवारी लाल, बसंत लाल सहित 16 व्यापारी माह अगस्त से विहित प्राधिकारी अदालत में सुनवाई हेतु प्रत्येक महीने आ रहे हैं। परन्तु यहां प्रत्येक बार इन्हें यह बताते हुए अगली तारीख देकर वापस भेज दिया जाता है कि रिकॉर्ड रूम में संबंधित फाइल नहीं मिल रही है।
फाइल गायब, फ्री होल्ड अटका
मोतीनगर स्थित लगभग साढ़े पांच बीघा भूमि पर अत्यधिक मकान बने हैं। एलडीए इसे इंम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की भूमि कह रहा है। व्यापारी नेता पवन मनोचा की तरह 24 से ज्यादा कारोबारी यहां पर पुराने मकान खरीद कर बैनामा करवा लिए हैं। कारोबारी मकानों को फ्री होल्ड कराने एलडीए गये तो मालूम हुआ कि फाइल गायब है।
फाइल में नाम किसी अन्य का,कागजात अन्य किसी के नाम
जानकारी के अनुसार, इंम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की भूमि पर कब्ज़ा जमाये कुछ लोगों ने बाबुओं से मिलकर फाइलों में हेराफेरी करायी, जिससे ढूढने पर भी कागजात प्राप्त न हों। इनमे अधिकतर फाइलें इस प्रकार की हैं , जिनके ऊपर ट्रस्ट के आवंटी के रूप में जिसका नाम अंकित है, फाइल के भीतर उसके स्थान पर अन्य किसी के कागजात लगे हैं। इस वजह से भी किसी प्रकरण में यदि फाइल को ढूंढा जाता है तो संबंधित कागजात प्राप्त नही हो पाते हैं।
बाबू हो गये रिटायर
जानकारी के अनुसार एलडीए ने इस सम्बन्ध में जाँच-पड़ताल कराई तो 10 बाबुओं की नियुक्ति के समय घपले की जानकारी प्रकाश आई है। ये समस्त रिटायर हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट के कागजात गायब करने का सबसे अधिक मामला 3 बाबुओं की नियुक्ति मेें किया गया है।
फैक्ट फाइल
राइटर कंपनी को स्कैनिंग हेतु उपलब्ध करायी गयीं फाइलें 1,45, 449
एलडीए को कंपनी से वापस की गयीं फाइलें 1,22,000
34 कर्मचारी ढूंड रहे ट्रस्ट की लापता फाइलें
वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि, एलडीए के लालबाग एवं गोमतीनगर स्थित रिकॉर्ड रूम में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की फाइलें ढूंढने हेतु 34 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। 15 दिन के पश्चात सही जानकारी मिल पायेगी कि ट्रस्ट की कितनी फाइलें गायब हैं।