एलडीए में बैनामा कराने के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, सिंगल विन्डो सिस्टम के अंतर्गत बनाया जायेगा एक विशेष काउंटर, 15 अप्रैल से होगा विशेष रजिस्ट्री कैम्प का संचालन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 31 मार्च 2023: अब बैनामा कराने हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्राधिकरण भवन में इसके लिए एक विशेष काउंटर, सिंगल विन्डो सिस्टम के अंतर्गत बनाया जायेगा। इसके अलावा योजनावार विशेष रजिस्ट्री कैम्प 15 अप्रैल से संचालित किया जायेगा।

बुधवार को प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉक्टर रोशन जैकब ने इस संबंध में निर्देश जारी किया। उनके समक्ष एलडीए वीसी डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि, योजना से सम्बंधित समस्त अधिकारी व कर्मचारी विशेष रजिस्ट्री कैम्प में मौजूद रहेंगे।

कैम्प को प्रारंभ करने से पूर्व समस्त योजनाओं का लीज प्लान आदि पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि, निबंधन की कार्यवाही, बैनामे हेतु आवेदन करने वाले आवंटी से समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर 3 दिन में सुनिश्चित कराई जाएगी।

सील किए गए अवैध निर्माणों की करायी जाये लगातार मॉनिटरिंग

इस दौरान मण्डलायुक्त ने प्रवर्तन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, सील किए गए अवैध निर्माणों की निरंतर मॉनिटरिंग कराई जाए तथा निरीक्षण के समय की फोटो के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने कहा कि, अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक विहित न्यायालय द्वारा पारित किए गए सीलिंग आदेश तथा इनके सापेक्ष प्रश्नगत स्थलों पर की गयी कार्यवाही का ब्योरा उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इसमें प्रत्येक जोन से अपीलीय न्यायालय में लंबित वादों की सूची भी होनी चाहिए।

उन्होंने अवैध निर्माण पर 100 % कार्यवाही करने का आदेश जारी किया। इसमें अवैध प्लाटिंग, रो-हाउस भवन, होटल एवं व्यवसायिक निर्माणों को प्रथम प्राथमिकता पर रखते हुए प्रवर्तन की तरफ से कार्रवाई करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़े

पहली अप्रैल से पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री के लिए लेना होगा ट्रेड लाइसेंस, सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

1 thought on “एलडीए में बैनामा कराने के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, सिंगल विन्डो सिस्टम के अंतर्गत बनाया जायेगा एक विशेष काउंटर, 15 अप्रैल से होगा विशेष रजिस्ट्री कैम्प का संचालन”

Comments are closed.