Lucknow Samachar 10 मार्च 2023: लखनऊ से कानपुर एवं कानपुर से लखनऊ की यात्रा करने वाले लोगों हेतु खुशखबरी का समाचार है। उत्तर रेलवे 13 मार्च से एक बड़ी खुशखबरी दोनों ही जनपदों के यात्रियों को दे रहा है।
कोरोना के समय से बंद की गयी मेमो ट्रेन को दुबारा संचालित किया जायेगा। परन्तु इस बार इसकी विशेषता यह होगी कि, यह ट्रेन एक्सप्रेस बनकर नये नंबर के साथ चलेंगी।
13 मार्च से 1 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जायेगा। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि, अब यह ट्रेन 6 कोच की जगह 12 कोच की होगी। 30 रुपये इसका न्यूनतम किराया होगा। पहले 10 रुपये इसका न्यूनतम किराया होता था। लखनऊ से कानपुर का किराया 45 रुपये होगा।
यह ट्रेन सप्ताह में चलेंगी 5 दिन
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि, कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल बनाकर चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन हफ्ते में 2 दिन यानी शनिवार एवं रविवार को छोड़कर शेष 5 दिन निरंतर संचालित की जाएँगी।
ट्रेन की टाइमिंग इस प्रकार है
रेखा शर्मा के अनुसार, कानपुर सेंट्रल लखनऊ अनारक्षित स्पेशल कानपुर से दोपहर 12:10 पर चलेगी दोपहर 2:15 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। वापसी में लखनऊ कानपुर सेंट्रल चारबाग स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे चलेगी एवं कानपुर सेंट्रल पर शाम 4:25 पर पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन उन्नाव जंक्शन, सोनिक, अजगैन, कुसुंभी, जैतीपुर, हरौनी, पिपरसंड, अमौसी एवं मानक नगर पर रुकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि, यह गाड़ी मानक नगर स्टेशन पर भी रुकेगी।
पहले यहां पर स्टॉपेज नहीं था, परन्तु दोबारा से प्रारंभ होने के कारण लोगों को फायदा होगा। यह ट्रेन 13 मार्च से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी।
ये है ट्रेन का नया नंबर
अब यह ट्रेन 04298/04295 नंबर से चलेगी। पहले यह ट्रेन गाड़ी नंबर 64211/64212 नंबर से चलती थी।
Comments are closed.