Lucknow University: UG प्रवेश परीक्षा की तारीखें घोषित, PG में आवेदन की तिथि 17 जुलाई तक

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सत्र 2023-24 के स्नातक ( UG ) एवं स्नातक प्रोफेशनल ( UG प्रोफेशनल ) पाठ्यक्रमों के लिए Lucknow University में तारीखें घोषित कर दी गयी हैं। इसके अलावां पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी गयी है।

लखनऊ विश्वविधालय (Lucknow University ) के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि, UG में प्रवेश परीक्षा 10 से 16 जुलाई तक 2 पालियों में कराई जाएँगी। बीबीए, बीएलएड, बीकॉम, बीकॉम आनर्स, डी फार्मा, बीसीए, बीएससी बायो, बीएससी मैथ्स, बीएससी एग्रीकल्चर, एलएलबी इंटीग्रेड 5 वर्षीय, बीए, बीजेएमसी एवं बीएफए या बीबीए पाठ्यक्रम दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा रखी गयी है।

पाठ्यक्रम की तारीख एवं समय (Lucknow University Date Sheet)

पाठ्यक्रमतारीखसमय
बीएलएड10 जुलाई सुबह 10 .30 से 12 बजे तक
डी फार्मा10 जुलाई दोपहर 02.30 से 4 बजे तक
11 जुलाईबीकॉमसुबह 10.30 से 12 बजे तक
11 जुलाईबीकॉम ( आनर्स )दोपहर 02.30 से 4 बजे तक
12 जुलाईबीबीएसुबह 10.30 से 12 बजे तक
12 जुलाईएलएलबी ( 5 वर्षीय )दोपहर 02.30 से 4 बजे तक
13 जुलाईबीसीएसुबह 10 .30 से 12 बजे तक
13 जुलाईबीएससी( मैथ्स )दोपहर 02.30 से 4 बजे तक
14 जुलाईबीएससी (एग्रीकल्चर )सुबह 10 .30 से 4 बजे तक
14 जुलाईबीएससी (बायो)दोपहर 2.30 से 4 बजे तक
15 जुलाईबीबीए या बीएफएसुबह 10.30 से 12 बजे तक
15 जुलाईबीजेएमसीदोपहर 2.30 से 4 बजे तक
16 जुलाईबीएसुबह 10 .30 से 12 बजे तक

प्रोफेशर ध्रुवसेन बने भू-विज्ञानं विभागाध्यक्ष

लखनऊ विश्वविधालय के कुलसचिव ने आदेश जारी कर भू-विज्ञानं के प्रोफ़ेसर ध्रुवसेन को विभागाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी है। प्रोफेसर अजय मिश्रा ने ध्रुवसेन सिंह को कार्यभार सौंप दिया है।