लखनऊ जू: 2100 किमी की यात्रा करके चेन्नई से लखनऊ आयी ‘इंद्रा’, लखनऊ चिड़ियाघर की बढ़ाएगी शान

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 30 नवम्बर 2022:  यूपी की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में 2100 किलोमीटरकी यात्रा करके शान बढ़ाने के लिये सफेद बाघिन इंद्रा आ चुकी है। इंद्रा चिड़ियाघर में रह रहे सफेद बाघिन विशाखा और सफेद बाघ जय की पड़ोसी बनेगी.एवंकाफी समय पश्चात विशाखा और जय को नया साथी भी मिल गया है। लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्र ने कहा कि सफेद बाघिन इंद्रा को लाने हेतु  24 नवंबर को चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉ. बृजेंद्र मणि यादव तमिलनाडु के अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क, वंडालूर चिड़ियाघर के लिए गये थे. 27 नवंबर देर शाम सफेद बाघिन को सुरक्षित लेकर लौटे हैं।

जय और विशाखा की पड़ोसी बनेगी इंद्रा

लखनऊ चिड़ियाघर में इस समय  एक नर जय और एक मादा विशाखा है। दोनों ही सफेद बाघ बाघिन हैं। इनके ठीक पड़ोस में ही इंद्रा को रखा जाएगा। चिड़ियाघर में काफी समय पश्चात  नए मेहमान के आने से गुलजार होगा। सफेद बाघिन इंद्रा को वातावरण बदलने का कुछ भी एहसास न हो, इसीलिए उसे उसकी नस्ल के बाघों के पड़ोस में ही रखा गया है. पूर्व में लखनऊ चिड़ियाघर में कोई भी जानवर लाया जाता था, तो लगभग उसे 15 से 20 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाता था, जिससे की वह यहां के वातावरण में ढल जाए। उसके बाद बाड़े में भेजा जाता है. हलांकि इंद्रा को मंगलवार से दर्शक देख सकेंगे।

वीके मिश्र ने बताया कि मंगलवार से चिड़ियाघर आने वाले दर्शक इसे देख सकेंगे। एक नए मेहमान के चिड़ियाघर आने से शान बढ़ गई है। सफेद बाघिन के स्थान पर लखनऊ चिड़ियाघर अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क, वंडालूर चिड़ियाघर को एक बब्बर शेरनी, 6 फिजेंट, एक जोड़ा सारस क्रेन और चार हवासील देगा। उन्होंने कहा कि सफेद बाघिन इंद्रा का जन्म 2010 में अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क में ही हुआ था।