लखनऊ 23 दिसम्बर 2022: गोमतीनगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क रेलवे क्रॉसिंग पर अमर दीक्षित (29) की ट्रेन के लपेटे में आने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना के वक़्त अमर मोबाइल पर बात करते हुए लाइन क्रॉस कर रहा था। इकलौते पुत्र की मृत्यु की जानकारी प्राप्त होते ही मां बेहोश हो गई।
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार के अनुसार, हुसैनगंज के पुराना किला का रहने वाला अमर बुधवार दोपहर को मां रंजना से कार्य पर जाने की बात बताकर गया था। परिवार वालों के अनुसार, रात्रि में रंजना को पुलिस ने फ़ोन कर घटना की जानकारी दी थी। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, देखने वालों ने बताया कि ट्रेन के आने का का सिग्नल हो गया था। इसके पश्चात भी अमर रेलवे फाटक के नीचे से निकलकर मोबाइल पर बात करते हुए लाइन क्रॉस कर रहा था।
इसी वक़्त ट्रेन के लपेटे में आ गया। घटनास्थल पर मिले मोबाइल से परिवार वालों को जानकारी दी गई। पिता प्रशांत कुमार दीक्षित सेना से रिटायर थे। उनकी मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है। बहन रानू दिल्ली में निवास करती है।