Lucknow Samachar 26 अप्रैल 2023: सोमवार को यूपी निकाय चुनाव में दूसरे एवं आखिरी चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का काम पूरा हो गया। दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जाँच मंगलवार को की जाएगी।
27 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिन्ह का आवंटन 28 अप्रैल को होगा। दुसरे चरण में महापौर के लिए 57, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 1704 लोगो ने नामांकन दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार यानि नामांकन के आखिरी चरण में 16847 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। 44361 प्रत्याशी प्रथम चरण में पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
वैसे इस चरण में 57 प्रत्याशी महापौर पद पर , 2397 प्रत्याशी नगर निगम पार्षद पद पर एवं 1704 प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर, 6070 प्रत्याशी सभासद पद पर एवं 639 प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर व 5980 प्रत्याशियों ने सदस्य पद पर नामांकन पत्र भरा है।
आपको बता दें कि,पहले चरण का मतदान 4 मई एवं दुसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। मतगणना 13 मई को होगी।