लखनऊ 28 नवम्बर 2022: लखनऊ विश्वविधालय के छात्र-छात्राओं को अब लिखित परीक्षा के स्थान पर सीधे इंटरव्यू के द्वारा ही रोजगार प्राप्त हो सकेगा। विश्वविधालय की केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के द्वारा दो कंपनियों ने रोजगार का विज्ञापन दिया है। चयनित छात्रों को एक कंपनी तीन लाख रुपये वार्षिक तो दूसरी कंपनी 10 से 50 हजार रुपये मासिक देगी।विशेष बात यह है कि यह रोजगार लखनऊ में ही मिलेगा। इसी हफ्ते कंपनी इंटरव्यू के लिए विश्वविधालय आएगी।
150 छात्रों को रोजगार देंगी कंपनी
केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि एप्को इंफ्राटेक कंपनी एमए सोशल वर्क और मास्टर आफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एमएचआरएम) के 150 छात्रों को रोजगार देगी। इसमें वार्षिक पैकेज तीन लाख रुपये होगा। छात्रों का चुनाव इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा।
दो माह में 230 से अधिक छात्र और छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट
नैक का ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद लखनऊ विश्वविधालय में कंपनियों का प्लेसमेंट के लिए आना तेज हो गया है। दो महीने में 230 से ज्यादा छात्र और छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है। इसी लाईन में दो और कंपनियां इसी हफ्ते आ रहीं हैं।
इस कंपनी में 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा
निदेशक प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि लीजा वुडको इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड 30 से 40 पदों पर रोजगार के चुनाव के लिए आएगी। इसमें स्नातक फाइन आर्ट्स के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट का मौका मिलेगा। चुनाव के पश्चात बाद छात्र-छात्राओं को 10 से 5 हजार रुपये तक प्रत्येक माह कंपनी देगी। इसमें भी इसी हफ्ते केवल इंटरव्यू लिया जाएगा,इसमे स्किल पेटिंग पर जोर रहेगा। सभी विधार्थियों को इसकी सूचना दे दी गई है।
इंजीनियरिंग में शीघ्र आएंगी कंपनियां
लवि में शीघ्र ही कई बड़ी कंपनियां आने वाली हैं। इनमें विप्रो, रीनॉल्ट निसान, पिरामिड कंसल्टिंग, फ्ररोंसिस पार्टनर्स, कैशपोर माइक्रो क्रेडिट इत्यादि सम्मिलित हैं। प्लेसमेंट सेल के अनुसार इन कंपनियों में शीघ्र प्लेसमेंट ड्राइव का सम्मेलन किया जाएगा। चयनित विधार्थियों को अच्छा पैकेज दिया जायेगा ।