लखनऊ 28 दिसम्बर 2022: सरकार ने 7 सीनियर आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण मंगलवार रात्रि में कर दिए। निकाली गयी लिस्ट के तहत,पीयूष आनंद को अपर पुलिस महानिदेशक जीआरपी से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर स्थानांतरित किया है। एवं पुलिस महानिदेशक कार्यालय में इसी पद पर नियुक्त ए. सतीश गणेश को अपर पुलिस महानिदेशक जीआरपी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त आलोक सिंह को अपर महा पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन नियुक्त किया गया है, एवं अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर को उक्त पद पर प्रयागराज जोन स्थानांतरित किया गया है। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय में नियुक्त अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रेमचंद्र मीना को अपर पुलिस महानिदेशक निदेशक बरेली जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के पद पर नियुक्त प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया है।